24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Poison 2 Trailer : आफताब शिवदसानी की वेब सीरीज ‘पॉयजन 2’ का ट्रेलर जारी, इस दिन होगी रिलीज

zee5 new web series poison 2 traile release aftab shivdasani And raai lakshmi premiere october 16 see video bud : वेब सीरीज 'पॉयजन' (Poison 2 Trailer) के पहले सीज़न के बाद ZEE5 इसके दूसरे सीज़न के लिए तैयार है जिसका प्रीमियर 16 अक्टूबर 2020 को होगा. ट्रेलर 'जोश टीम' की एक शानदार एंट्री के साथ शुरू होता है जिसमें सारा (राय लक्ष्मी), हर्ष (विन राणा) और ऑस्कर (ज़ैन इमाम) एक नीलामी में रेस कोर्स जीतने के पारस्परिक लक्ष्य और खेल पर नियंत्रण हासिल करना चाहते हैं.

Poison 2 Trailer : वेब सीरीज ‘पॉयजन’ (Poison 2 Trailer) के पहले सीज़न के बाद ZEE5 इसके दूसरे सीज़न के लिए तैयार है जिसका प्रीमियर 16 अक्टूबर 2020 को होगा. ट्रेलर ‘जोश टीम’ की एक शानदार एंट्री के साथ शुरू होता है जिसमें सारा (राय लक्ष्मी), हर्ष (विन राणा) और ऑस्कर (ज़ैन इमाम) एक नीलामी में रेस कोर्स जीतने के पारस्परिक लक्ष्य और खेल पर नियंत्रण हासिल करना चाहते हैं.

सब कुछ उनकी योजना के अनुसार हो रहा होता है पर तभी आदित्य (आफताब शिवदासानी) खेल की साजिश को बदल देता है. आदित्य के रहस्यमयी अतीत का खुलासा करने के लिए, हर कोई उसके अंधेरे रहस्य को ढूंढने में लगा है. आदित्य खेल में सबसे अनुभवी खिलाड़ी होने की वजह से, अपना सारा ध्यान जोश टीम से बदला लेने पर केंद्रित करते है.

खेल को जीतने की इस दौड़ में, बाजी ईर्ष्या, बदला और छल पर है. सवाल यह है कि क्या खिलाड़ी अपने जीवन का जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं? या खिलाड़ी एक-दूसरे के तेजतर्रार चालों से पीछे रह जायेंगे ? ‘पॉयजन 2’ एक 11 एपिसोड का बदला लेने वाली थ्रिलर वेब सीरीज है जिसका निर्देशन विशाल पंड्या द्वारा किया गया है और पैनोरमा एंटरटेनमेंट और बॉम्बे मीडिया वर्क्स द्वारा निर्मित है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : क्‍या नवरात्रि से पहले शो में वापसी करेंगी दयाबेन? प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्‍पी, जानें लेटेस्‍ट अपडेट

पॉयजन ने आफताब शिवदासानी के डिजिटल डेब्यू को चिह्नित किया और उन्हें ज़ैन इमाम, राय लक्ष्मी, पूजा चोपड़ा और राहुल देव, विन राणा, अस्मितामूद, गौरव शर्मा, पवन चोपड़ा, ताहिर शब्बीर, साक्षी प्रधान, जॉय सेनगुप्ता की एक शानदार भूमिका के साथ सीजन 2 में देखा जाएगा. 11 एपिसोड रिवेंज थ्रिलर, ज़ी का पॉयजन 2 – 16 अक्टूबर को प्रीमियर होगा.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें