Zeenat aman: लंबे समय बाद एक्ट्रेस की नेटफ्लिक्स पर धमाकेदार वापसी, नई वेब सीरीज द रॉयल्स में नजर आएंगी

80 के दशक की महान अभिनेत्री जीनत अमन जल्द हाय कमबैक करने वाली है लेकिन इस बार ओटीटी पर, नेटफ्लिक्स ने हाल ही में उनकी आने वाली वेबसेरीज की एनाउसमेनेट की है, ओर एक खूबसूरत का टीजर भी शेयर किया है.

By Sahil Sharma | August 14, 2024 7:00 PM
an image

जीनत अमान का कमबैक: एक नई शुरुआत

Zeenat aman: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान जल्द ही नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. इस सीरीज में उनके साथ नोरा फतेही, भूमि पेडनेकर और कई अन्य बड़े कलाकार भी नजर आएंगे. जीनत  अमान का यह कमबैक उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि वह लंबे समय बाद स्क्रीन पर दिखाई देंगी.

एक जबरदस्त कलाकारों की टोली

‘द रॉयल्स में सिर्फ जीनत अमान ही नहीं, बल्कि नोरा फतेही, साक्षी तंवर, भूमि पेडनेकर, मिलिंद सोमन और डिनो मोरिया जैसे पॉपुलर कलाकार भी शामिल हैं. नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज को एक नए जमाने की रॉयल रोमांस के रूप में पेश किया है. इस सीरीज में भूमि पेडनेकर अपनी वेब सीरीज की शुरुआत कर रही हैं, वहीं जीनत अमान की खास प्रजेंस इसे और भी खास बनाती है.

The royals on netflix

Also read:सत्यम शिवम सुंदरम 2 में इस एक्ट्रेस को देखना चाहती हैं जीनत अमान, बायोपिक के लिए प्रियंका को कहा परफेक्ट

Also read:Zeenat Aman का इन आइकॉनिक किरदारों को निभाने का था सपना, सालों बाद अब जाकर एक्ट्रेस ने किया खुलासा

निर्देशक और कहानी

इस सीरीज का निर्देशन प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना ने किया है. ‘द रॉयल्स’ एक मॉडर्न रॉयल रोमांस पर आधारित है, जिसमें दर्शकों को रोमांस, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट काई फ्यूजन देखने को मिलेगा. सीरीज हेड तान्या बामी ने कहा कि यह कहानी दर्शकों को नए जमाने की रॉयल लिव स्टोरी से जोड़ देगी, और इसमें जीनत अमान की गेस्ट अपीयरेंस इसे और भी खास बना देती है.

 सोशल मीडिया पर जीनत अमान की धूम

जीनत अमान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना डेब्यू किया है और उनके फैंस उन्हें एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. ‘द रॉयल्स’ के जरिए वह फिर से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली हैं, जिससे उनके फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

Also read:दिग्गज अदाकारा जीनत अमान ने किया इंस्टाग्राम पर डेब्यू, बोलीं- 70 के दशक में फिल्म और फैशन इंडस्ट्री…

Exit mobile version