Zero Se Restart: विक्रांत मैसी नहीं बल्कि ये स्टार किड थे 12th फेल के लिए पहली चॉइस, इस वजह से हुए रिप्लेस

12th फेल में विक्रांत मैसी की परफॉर्मेंस ने दिल जीता, लेकिन बीटीएस डॉक्यूमेंट्री Zero Se Restart में खुलासा हुआ कि पहली चॉइस वरुण धवन थे.

By Sahil Sharma | December 13, 2024 6:00 PM

Zero Se Restart: फिल्म 12th फेल को आज विक्रांत मैसी की दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए पहली चॉइस विक्रांत नहीं, बल्कि स्टार किड वरुण धवन थे?

वरुण धवन थे पहली चॉइस

12th फेल, जो मनोज कुमार शर्मा की कहानी पर आधारित है, में शुरूआत में वरुण धवन को लीड रोल के लिए चुना गया था. यह कहानी एक ऐसे शख्स की है, जिसने गरीबी से लड़कर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अफसर बनने का सफर तय किया. फिल्म के लेखक अनुराग पाठक और टीम के अन्य सदस्यों को लगा कि वरुण धवन इस रोल के लिए परफेक्ट रहेंगे. लेकिन डायरेक्टर विदु विनोद चोपड़ा को इसमें कुछ शक था.

Varun dhawan

डायरेक्टर के क्या थे विचार?

फिल्म के Zero Se Restart नाम के बीटीएस डॉक्यूमेंट्री में, विदु विनोद चोपड़ा ने खुलासा किया कि उन्होंने वरुण धवन की एक्टिंग और स्क्रीन प्रजेंस की सराहना की, लेकिन उन्हें लगा कि यह किरदार वरुण की इमेज से मेल नहीं खाता. इसी वजह से उन्होंने वरुण की जगह विक्रांत मैसी को कास्ट करने का फैसला लिया.

बीटीएस डॉक्यूमेंट्री ने खोले राज

डॉक्यूमेंट्री Zero Se Restart, जिसे जसकंवर सिंह कोहली ने डायरेक्ट किया है, फिल्म 12th फेल के बनने के प्रोसेस को दिखाती है. यह 73 मिनट की फिल्म पर्दे के पीछे की अनदेखी झलकियां देती है, जहां फिल्म से जुड़े चैलेंज और मजेदार पलों को दिखाया गया है.

वरुण धवन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली फिल्म बेबी जॉन की तैयारी में हैं, जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें वरुण एक्शन से भरपूर नए अवतार में नजर आएंगे. इसके अलावा, वरुण के पास कई और प्रोजेक्ट्स हैं, जैसे सनी संसकारी की तुलसी कुमारी, बॉर्डर 2, नो एंट्री 2 और कई अन्य.

Also Read: Allu Arjun की गिरफ्तारी के बाद मृत महिला के पति लेंगे केस वापस, बोले- पुलिस ने मुझे…

Also Read: Allu Arjun VIDEO: बुरे फंसे अल्लू अर्जन, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा कोर्ट ने

Next Article

Exit mobile version