Zindagi Na Milegi Dobara: लाइफ के ये 5 बड़े लेसन सिखाती है ये बेहतरीन फिल्म

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ने हमें दोस्ती, खुशी, माफ करना और जिंदगी के पलों को जीना सिखाया है.यह फिल्म हमें सच्चे जीवन के मूल्य समझाती है.

By Sahil Sharma | July 15, 2024 5:30 PM
an image

Zindagi Na Milegi Dobara: साल 2011 में आयी ये फिल्म हम सब की फेवरेट कहानियों में से एक है जोया अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ, फरहान अख्तर और अभय देओल लीड रोल्स में नजर आये थे, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई फिल्म को आज पूरे 13 साल हो गये है, पर मानो ऐसा लगता है ये कल की ही बात है, फिल्म सिनेमा लवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है, इस फिल्म में छिपे लेसन इस फिल्म की कहानी और फिल्म दोनों को एवर्ग्रीन बनाते है, आइये नजर डालते है 5 ऐसे लेसनस पर जो ये फिल्म हमे सिखाती है.

1. दोस्त हमेशा साथ होते हैं

अर्जुन, इमरान और कबीर ने सिखाया कि आपके दोस्त हमेशा आपके साथ होते हैं. चाहे लड़ाई हो या कोई समस्या, अंत में दोस्त हमेशा आपके साथ खड़े रहते हैं.

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के 13 साल

2. पैसे से खुशी नहीं खरीदी जा सकती

फिल्म ने दिखाया कि पैसे से चीजें खरीदी जा सकती हैं, लेकिन दोस्तों के साथ विदेशी देश में प्लेन से कूदने की खुशी का कोई मुकाबला नहीं. छोटी-छोटी खुशियाँ, जैसे दोस्तों के साथ खाना खाना, असली खुशी लाती हैं.

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के 13 साल

Also read:बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस का 6 महीने का रिपोर्ट कार्ड: जानिए कौन सी फिल्मों ने कमाए सबसे ज्यादा पैसे

Also read:Yash: केजीएफ 3 से पहले कुछ इस अवतार में दिखेंगे रॉकी भाई

3. काम रुक सकता है, पल नहीं

कबीर ने अर्जुन का फोन गाड़ी से बाहर फेंक कर सही किया. काम रुक सकता है, लेकिन स्पेन की सड़कों पर सफर के नज़ारे नहीं. अपने प्रियजनों के साथ हर पल का आनंद लें क्योंकि ये यादें हमेशा के लिए रहती हैं.

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के 13 साल

 4. दोस्तों के साथ जिंदगी अच्छी होती है

सेनोरिटा गाने पर तीनों का डांस इस बात का प्रमाण है कि दोस्तों के साथ सब कुछ बेहतर लगता है.जीवन की सारी परेशानियाँ कम हो जाती हैं और खुशी दोगुनी हो जाती है.

5. माफ करना सीखें

फिल्म ने सिखाया कि ग़लतियों को माफ करना और ग्रज को छोड़ना बेहतर है. लोग गलतिया करते हैं और यह इंसान का स्वभाव है, लेकिन उन्हें कैसे सुधारा जाता है, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है.

अगर आप भी अपने दोस्तों से दूर है या उन्हें मिस कर रहे है, तो उन्हें जरुर याद करे, ओर अगर आप इस फिल्म को दोबारा देखना चाहते है तो आमेजन प्राइम वीडियो पर ये फिल्म आपको मिल जाएगी

Also read:फिल्म ‘तमाशा’: वेद की खोज में गहराई से छुए रंग

Exit mobile version