13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA Women’s World Cup: न्यूजीलैंड में ओपनिंग मैच से पहले फायरिंग, दो की मौत, कई घायल

FIFA Women's World Cup: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच से पहले गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है. एक बंदूकधारी हमलावर ने नॉर्वे की टीम के होटल के पास फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

FIFA Women’s World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में महिला फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. लेकिन न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच उद्घाटन मुकाबले से पहले एक घटना ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. दरअसल, न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में गुरुवार को महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के शुरू होने के कुछ घंटे पहले गोलीबारी हुई. नॉर्वे की टीम के होटल के पास फायरिंग ने इलाके में दहशत फैला दी. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई. फायरिंग में पुलिसकर्मी सहित 6 लोग घायल हुए. रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग करने वाले व्यक्ति की भी मौत हो गई.

‘राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा नहीं’

हालांकि इस घटना का असर मैच पर नहीं हुआ. उद्घाटन मुकाबला अपने नियत समय से शुरू हुआ. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने इस घटना के बारे में सबको जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह आतंकी हमला नहीं है. हिपकिंगस ने कहा, ‘यह राष्ट्रीय सुरक्षा पर किसी तरह के खतरे से जुड़ा मामला नहीं है. टूर्नामेंट अपने समय से शुरू होगा.’ समाचार एजेंसी रायटर्स ने बताया कि गोलीबारी उस होटल के पास हुई जहां नॉर्वे के खिलाड़ियों को ठहराया गया है. कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर सलामती की जानकारी दी है.

हमलावर ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

ऑकलैंड पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी हमलावर सुबह करीब 7:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) लोअर क्वीन स्ट्रीट पर एक मुख्य रेलवे स्टेशन और फेरी टर्मिनल के पास एक कंस्ट्र्क्शन साइट में घुस गया और इमारत के ऊपर आते ही उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं.पुलिस ने बताया कि हमलावर भी मारा गया है. न्यूजीलैंड पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ‘पुलिस ने आज सुबह ऑकलैंड के सीबीडी में एक निर्माण स्थल पर हुई एक गंभीर घटना पर काबू पा लिया है. कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है और इस स्तर पर, हम पुष्टि कर सकते हैं कि दो लोगों की मौत हो गई है. हमलावर भी मारा गया है.’

फायरिंग के बाद टूर्नामेंट से जुड़ा फैन ईवेंट कैंसिल

फायरिंग के बाद शहर में होने वाले एक फैन ईवेंट को कैंसिल कर दिया गया. इटली की टीम की ट्रेनिंग में देरी हुई, क्योंकि खिलाड़ियों को कुछ समय तक होटल से बाहर नहीं निकलने के आदेश मिले थे.

अमेरिका की उप-राष्ट्रपति ऑकलैंड में सुरक्षित

शहर में फायरिंग के बाद एक फैन इवेंट को रद्द कर दिया गया. इतना ही नहीं, इटली की टीम का अभ्यास सत्र भी देर से शुरू हुआ. फायरिंग के बाद खिलाड़ियों को होटल से बाहर नहीं जाने के निर्देश दिए गए थे. वहीं, अमेरिकी दूतावास ने अपनी खिलाड़ियों के सुरक्षित होने की जानकारी दी. उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिकी की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ऑकलैंड में हैं. वह अपने पति डगलस एम्हॉफ के साथ सुरक्षित हैं. इस बारे में फीफा से पूछा गया तो उसे कहा कि संस्था को मामले की जानकारी है और इसका असर टूर्नामेंट पर नहीं पड़ेगा. उद्घाटन मुकाबले अपने समय से ही शुरू होगा.

टूर्नामेंट में होंगे कुल 64 मैच

अमेरिका की टीम गत चैंपियन के रूप में उतरी है. वह चार बार चैंपियन बन चुकी है. यह टूर्नामेंट का नौवां संस्करण है. अमेरिका की टीम खिताबी हैट्रिक लगाने उतरेगी. वह 2015 में भी जीती थी. इस बार ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के नौ शहरों के 10 मैदानों पर मैच खेले जाएंगे. एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 64 मैच खेले जाएंगे. इसकी शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है. वहीं इसका खिताबी मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा.

पहली बार 2 देश मिलकर कर रहे मेजबानी

महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार है जब 2 देश मिलकर इसकी मेजबानी कर रहे हैं. इस बार इसका आयोजन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया मिलकर कर रहे हैं. इससे पहले हमेशा से वर्ल्ड कप की मेजबानी एक देश के पास रही है. मेजबानी होने के साथ-साथ न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के ऊपर इस बार वर्ल्ड कप जीतने का भी दवाब ज्यादा है.

Also Read: भारत में कहां देख सकेंगे FIFA महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप, लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी जानिए यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें