FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है. रविवार को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया. इस मैच में इक्वाडोर ने 2-0 से जीत हासिल की. दुनिया भर के फैंस पर इन दिनों फुटबॉल वर्ल्ड कप की दीवानगी छाई हुई है. वहीं भारत में भी फुटबॉल के कई चहाने वाले हैं. ऐसे में केरल के एक गांव में ऐसी दीवानगी सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिए 17 फैंस ने मिलकर 23 लाख रुपए का घर खरीद लिया.
केरल के कोच्चि में मुंडक्कमुगल गांव के 17 लोगों ने मिलकर 23 लाख रुपये में एक घर खरीद लिया. जहां वे एक साथ बैठकर फीफा वर्ल्ड कप का मैच देखेंगे. खरीदारों में से एक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि, ‘हमने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुछ अलग करने का प्लान किया था. हम 17 लोगों ने मिलकर 23 लाख रुपए का एक घर खरीदा, जो पहले से ही सेल पर था और इसे फीफा की 32 टीमों के झंडो से सजा दिया. हमने यहां एक साथ इकट्ठा होने और बड़ी स्क्रीन वाले टीवी पर मैच देखने की भी योजना बनाई है.’ उन्होंने साथ ही फुटबॉल स्टार्स लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पोट्रेट भी लगाई है.
Also Read: FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप का रंगारंग आगाज, BTS समेत 900 कलाकारों ने की शिरकत, PHOTOS
फीफा वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें भाग लेंगी. जिनके बीच 48 लीग मैच जाएंगे. यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें ही अगले दौर में पहुंचेंगी. सभी टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है और लीग मैच के बाद हर ग्रुप में शुरुआती दो स्थानों पर रहने वाली टीमें टॉप 16 राउंड में इसके बाद आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच होंगे. 14 और 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मैच होंगे. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमें 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगी. वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के सभी 64 मैच कतर के सात स्टेडियम में खेले जाएंगे.
भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio TV पर भी देख जा सकते हैं.
ग्रुप-ए: इक्वाडोर, नेदरलैंड्स, सेनेगल, कतर
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, वेल्स, यूएसए, ईरान
ग्रुप-सी: पोलैंड, अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको
ग्रुप-डी: फ्रांस, ट्यूनिशिया, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क
ग्रुप-ई: कोस्टा रिका, जर्मनी, स्पेन, जापान
ग्रुप-एफ: क्रोएशिया, मोरक्को, बेल्जियम, कनाडा
ग्रुप-जी: सर्बिया, ब्राजील, कैमरून, स्विट्जरलैंड
ग्रुप-एच: उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक, पुर्तगाल घाना