फीफा वर्ल्ड कप 2022 में उस समय हड़कंप मच गयी, जब कतर के लुसैल में भीषण आग लग गयी. अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच मुकाबले होने से ठीक पहले आग लगी. आग लगने से आसमान में काला धुंआ छा गया. यह धुंआ मध्य दोहा स्थित बाजार से भी साफ दिख रहा था.
निर्माणाधीन इमारत में आग, कोई हताहत नहीं
कतर के अधिकारी ने बताया, आग नवनिर्मित शहर की एक निर्माणाधीन इमारत में लगी. जहां शाम को फीफा विश्व कप का मैच खेला जाना था. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
स्टेडियम से साढ़े तीन किलोमीटर दूर लगी आग
कतर के गृह मंत्रालय ने बताया कि आग स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद उस जगह लगी जो लुसैल शहर का हिस्सा है. लुसैल विश्व कप के कई मैचों की मेजबानी कर रहा है. आग लुसैल स्टेडियम से करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर लगी थी.
26 नवंबर को खेले गये तीन मुकाबले
26 नवंबर को खबर लिखे जाने तक तीन मुकाबले खेले गये. जिसमें इंग्लैंड और यूनाइटेड स्टेट्स के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. जबकि ग्रुप डी के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनेशिया को 1-0 से हरा दिया. तीसरे मुकाबले में पोलैंड ने सऊदी अरबिया को 2-0 से हराया. चौथा मुकाबला फ्रांस और डेनमार्क के बीच खेला जाना शेष है.
क्या है प्वाइंट टेबल का हाल
फीफा वर्ल्ड कप में प्वाइंट टेबल की अगर बात करें, तो ग्रुप डी में फ्रांस की टीम 3 अंकों के साथ टॉप पर है. जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के भी तीन ही अंक हैं. तीसरे स्थान पर डेनमार्क और चौथे स्थान पर ट्यूनेशिया. वहीं ग्रुप बी की बात करें, तो 4 अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम टॉप पर है. जबकि 3 अंक लेकर ईरान की टीम नंबर दो पर है. यूनाइटेड स्टेट्स तीसरे और वेल्स चौथे स्थान पर है. ग्रुप सी में पोलैंड की टीम 4 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है. सऊदी अरबिया की टीम 3 अंक लेकर दूसरे, जबकि मेक्सिको तीसरे और अर्जेंटीना की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. ग्रुप ई में स्पेन की टीम 3 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है. जापान 3 अंक के साथ दूसरे, जबकि जर्मनी तीसरे और कोस्टा रिका चौथे स्थान पर है. ग्रुप एफ में बेल्जियम की टीम 3 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है. जबकि क्रोएशिया एक अंक लेकर दूसरे और एक अंक लेकर ही मोरक्को तीसरे स्थान पर बनी हुई है. कनाडा की टीम अपने ग्रुप में सबसे आखिरी स्थान पर है. ग्रुप जी में ब्राजिल 3 अंक लेकर पहले स्थान पर बनी हुई है. जबकि स्विट्जरलैंड 3 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. कैमरून तीसरे और सर्बिया चौथे स्थान पर है. ग्रुप एच में पुर्तगाल की टीम 3 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है. कोरिया 1 अंक लेकर दूसरे, जबकि एक अंक उरुग्वे तीसरे स्थान पर और घाना की टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है.