FIFA WC 2022 Croatia vs Morocco: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार (18 दिसंबर) को लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं 17 दिसंबर को खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में क्रोएशिया और मोरक्को के बीच तीसरे स्थान के लिए जंग होगी. क्रोएशिया को पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराया था. इस टूर्नामेंट में क्रोएशिया और मोरक्को की टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. तो आइए आपको बताते हैं कब और कहां देख सकते हैं लाइव और दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड.
इस वर्ल्ड कप में यह दूसरी बार होगा जब क्रोएशिया और मोरक्को की टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के बीच हुआ मुकाबला ड्रॉ रहा था. वहीं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड बात करें तो अफ्रीकन टीमों के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप में क्रोएशिया का दमदार रिकॉर्ड है. इससे पहले विश्व कप के तीन मैचों में उसके खिलाफ कोई भी अफ्रीकी टीम गोल नहीं कर सकी है. साल 2014 में क्रोएशिया ने कैमरून को 4-0 और 2018 में नाइजीरिया को 2-0 से हराया था. जबकि इस साल उसने मोरक्को के खिलाफ ड्रॉ खेला. ऐसे में क्रोएशिया के सामने मोरक्को की राह आसान नहीं होगी.
Also Read: FIFA WC Closing Ceremony: जानें कब और कहां होगी क्लोजिंग सेरेमनी, नोरा फतेही समेत ये कलाकार लेंगे हिस्सा
मोरक्को की टीम फीफा वर्ल्ड कप में पहली बार तीसरे स्थान के लिए खेलेगी. वह अफ्रीका की पहली टीम है जो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची. इससे पहले कोई भी अफ्रीकन टीम फीफा वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा पाई थी. मोरक्को की टीम ने इस वर्ल्ड कप में एक मैच में 2-0 खाए हैं. मोरक्को को सेमीफाइनल में फ्रांस ने 2-0 से हराया था. वहीं क्रोएशिया ने एक मैच में तीन गोल खाए हैं. अर्जेंटीना ने उसे सेमीफाइनल में 3-0 से मात दी. क्रोएशिया और मोरक्को के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला शनिवार (17 दिसंबर) को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे खेला जाएगा.
भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio Cinema पर भी देख जा सकते हैं.