FIFA World Cup 2022 Prize Money: लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में फ्रांस को हराकर 36 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम कर ली. रविवार रात को खेले गए रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से मात दी और मेसी ने वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा किया. मेसी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने जिसके लिए उन्हें ‘गोल्डन बॉल’ का अवॉर्ड मिला. वहीं चैंपियन अर्जेंटीना टीम मालामाल हुई और उपविजेता फ्रांस को भी करोड़ों की ईनामी राशि मिली.
2022 फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन टीम अर्जेंटीना को 42 मिलियन डॉलर (चार करोड़ 20 लाख रूपये) की बड़ी ईनामी राशि दी गई. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम फ्रांस को तीन करोड़ डॉलर दिए गए. फ्रांस ने 2018 में विश्व कप जीता था तब ईनामी राशि तीन करोड़ 80 लाख डॉलर थी. सारी रकम खिलाड़ियों को नहीं मिलती लेकिन अधिकांश हिस्सा उन्हें मिलता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काइलियान एमबाप्पे जैसे स्टार खिलाड़ी को 586000 डॉलर बोनस मिलेगा. वहीं तीसरे स्थान की टीम क्रोएशिया को दो करोड़ 70 लाख डॉलर मिले जबकि चौथे स्थान पर रही मोरक्को को ढाई करोड़ डॉलर दिये गए.
Also Read: FIFA World Cup 2022: अबतक का सबसे रोमांचक फाइनल, देखें मेसी ने कैसे अर्जेंटीना को बनाया वर्ल्ड चैंपियन
• गोल्डन बॉल अवॉर्ड- लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना) 8 गोल, 2 असिस्ट
• गोल्डन बूट अवॉर्ड- किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस) 7 गोल, 3 असिस्ट
• गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड- इमिलियानो मार्टिनेज (अर्जेंटीना)
• बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड- एन्जो फर्नांडीज (अर्जेंटीना)
• फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड- इंग्लैंड
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच सांसें रोक देने वाले इस रोमांचक मैच में पासा पल-पल पलटता रहा. 90 मिनट के खेल के बाद स्कोर 2-2 की बराबरी पर था. एक्सट्रा 30 मिनट के खेल के बाद स्कोर 3-3 की बराबरी पर रहा. इसके बाद पैनल्टी शूट आउट से मुकाबले का नतीजा आया. बेहद कांटे की टक्कर वाले इस मैच में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. पहला हॉफ अजेंटीना के नाम रहा. इसके बाद दूसरे हॉफ में एम्बापे ने दो मिनट में दो गोल करके टीम को बराबरी पर पहुंचाया. अंत में मेसी की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से बाजी मारी.
Also Read: FIFA World Cup 2022: मेसी का गोल्डेन ड्रीम पूरा, फ्रांस को हरा मेसी ने खत्म किया यूरोप का दबदबा