FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लीग चरण के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. 32 में से 16 टीमों ने अगले राउंड में जगह बना ली है. यह 16 टीमें अब नॉकआउट मुकबाले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी यानी हारने वाली टीम वर्ल्ड कप से बाहर होगी और जीतने वाली टीम को अगले राउंड में एंट्री मिलेगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि राउंड 16 में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी और कब-कहां मुकाबले खेले जाएंगे.
फीफा वर्ल्ड कप राउंड 16 का यह पहला मुकाबला नीदरलैंड और यूएसए के बीच होगा. नीदरलैंड की टीम ग्रुप-ए में टॉप पर रही, वहीं यूएस की टीम ग्रुप-बी में दूसरे पायदान पर रही. इन दोनों टीमों के बीच 3 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
Also Read: FIFA World Cup: कैमरून ने 5 बार की चैंपियन ब्राजील को हराकर रचा इतिहास, स्विट्जरलैंड पहुंची अंतिम 16 में
मेसी की टीम अर्जेंटीना ने ग्रुप-सी की टॉप पर रह कर अंतिम 16 में जगह बनाई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-डी में दूसरा स्थान हासिल किया है. यह दोनों टीमें अहमद बिन अली स्टेडियम में टकराएंगी. यह मैच भी 3 दिसंबर को देर रात 12.30 बजे शुरू होगा.
ग्रुप-डी की टॉपर फ्रांस की टक्कर ग्रुप-सी में दूसरे स्थान पर रही पोलैंड से होगी. यह मुकाबला 4 दिसंबर को दोहा के अल थुमामा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे खेला जाएगा.
ग्रुप-बी की नंबर-1 टीम इंग्लैंड का सामना ग्रुप-बी की सेकंड टॉपर सेनेगल से होगा. यह दोनों टीमें 4 दिसंबर को देर रात 12.30 बजे आमने-सामने होगी. यह मुकाबला अल बेत स्टेडियम में खेला जाएगा.
पिछली बार की उपविजेता क्रोएशिया का सामना जापान से होगा. जापान ग्रुप-ई में स्पेन और जर्मनी जैसी टीमों को पछाड़कर नंबर-1 रही है. वहीं क्रोएशिया ग्रुप-एफ में दूसरे पायदान पर रही. दोनों टीमों के बीच 5 दिसंबर को अल जानौब स्टेडियम में रात 8.30 बजे मुकाबला खेला जाएगा.
ग्रुप-जी की टॉपर ब्राजील के सामने ग्रुप-एच की नंबर-2 टीम कोरिया रिपब्लिक की चुनौती होगी. यह मैच 5 दिसंबर को देर रात 12.30 बजे खेला जाएगा. यह मैच स्टेडियम 974 में आयोजित होगा.
स्पेन और मोरक्को की टीमें एजुकेशन सिटी स्टेडियम में भिड़ेंगी. मोरक्को की टीम ग्रुप-एफ में टॉप पर रही. वहीं स्पेन ग्रुप-ई में दूसरे पायदान पर रही है. यह मैच 6 दिसंबर को रात 8.30 बजे शुरू होगा.
रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल ग्रुप-जी में दूसरे पायदान पर रही स्विट्जरलैंड की टीम से टकराएगी. यह मैच 6 दिसंबर की देर रात 12.30 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio Cinema पर भी देख जा सकते हैं.