20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup 2022: 20 नवंबर से शुरू होगा फुटबॉल का महासंग्राम, 32 टीमों के बीच होगी जंग, देखें शेड्यूल

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच 20 नवंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लेंगी, जिनके बीच कुल 64 मैच जाएंगे. स्पेन, जर्मनी, ब्राजील को इस खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

FIFA World Cup 2022 Schedule: कुछ ही दिन बाद फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने जा रहा है. कतर में 20 नवंबर से फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 64 मैच खेले जाएंगे. स्पेन, जर्मनी, ब्राजील को इस खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है, लेकिन कई टीमें उलटफेर करने के लिए तैयार है. मौजूदा चैंपियन फ्रांस भी फिर से यह खिताब अपने नाम करना चाहेगी. वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को होगा.

कतर के 7 स्टेडियम होंगे सभी 64 मुकाबले

2022 फीफा वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें भाग लेंगी. जिनके बीच 48 लीग मैच जाएंगे. यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें ही अगले दौर में पहुंचेंगी. सभी टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है और लीग मैच के बाद हर ग्रुप में शुरुआती दो स्थानों पर रहने वाली टीमें टॉप 16 राउंड में इसके बाद आठ टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच होंगे. 14 और 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मैच होंगे. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमें 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगी. वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के सभी 64 मैच कतर के सात स्टेडियम में खेले जाएंगे.

Also Read: T20 World Cup 2022: भारत की हार से ICC को भी लगा झटका, फाइनल मुकाबले के लिए टिकट के दाम गिरे
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप

ग्रुप-ए: इक्वाडोर, नेदरलैंड्स, सेनेगल, कतर

ग्रुप-बी: इंग्लैंड, वेल्स, यूएसए, ईरान

ग्रुप-सी: पोलैंड, अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको

ग्रुप-डी: फ्रांस, ट्यूनिशिया, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क

ग्रुप-ई: कोस्टा रिका, जर्मनी, स्पेन, जापान

ग्रुप-एफ: क्रोएशिया, मोरक्को, बेल्जियम, कनाडा

ग्रुप-जी: सर्बिया, ब्राजील, कैमरून, स्विट्जरलैंड

ग्रुप-एच: उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक, पुर्तगाल घाना

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पूरा शेड्यूल

नवंबर 20: कतर बनाम इक्वाडोर, रात 9.30 बजे, अल बेयट स्टेडियम

नवंबर 21: इंग्लैंड बनाम ईरान, शाम 6:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
नवंबर 21: सेनेगल बनाम नीदरलैंड्स, रात 9:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम

नवंबर 22: यूएसए बनाम वेल्स, रात 12:30 बजे, अल रेयान स्टेडियम
नवंबर 22: डेनमार्क बनाम ट्यूनीशिया, शाम 6:30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम
नवंबर 22: मेक्सिको बनाम पोलैंड, सुबह 9:30 बजे, स्टेडियम 974

नवंबर 23: अर्जेंटीना बनाम सऊदी अरब, दोपहर 3:30 बजे, लुसैल स्टेडियम
नवंबर 23: फ्रांस बनाम ऑस्ट्रेलिया, रात 12:30 बजे, अल जानौब स्टेडियम
नवंबर 23: जर्मनी बनाम जापान, शाम 6:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
नवंबर 23: स्पेन बनाम कोस्टा रिका, रात 9.30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम

नवंबर 24 मोरक्को बनाम क्रोएशिया, दोपहर 3:30 बजे, अल बेयट स्टेडियम
नवंबर 24: बेल्जियम बनाम कनाडा, रात 12:30 बजे, अल रेयान स्टेडियम
नवंबर 24: स्विट्ज़रलैंड बनाम कैमरून, सुबह 3:30 बजे, अल जनौब स्टेडियम
नवंबर 24: उरुग्वे बनाम दक्षिण कोरिया, शाम 6.30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम
नवंबर 24: पुर्तगाल बनाम घाना, रात 9:30 बजे, स्टेडियम 974

नवंबर 25: ब्राजील बनाम सर्बिया, रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियम
नवंबर 25: वेल्स बनाम ईरान, सुबह 3:30 बजे, अल रेयान स्टेडियम
नवंबर 25: कतर बनाम सेनेगल, शाम 6:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम
नवंबर 25: नीदरलैंड बनाम इक्वाडोर, 9:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम

नवंबर 26: इंग्लैंड बनाम यूएसए, रात 12:30 बजे, अल बेयट स्टेडियम
नवंबर 26: ट्यूनीशिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, दोपहर 3:30 बजे, अल जानूब स्टेडियम
नवंबर 26: पोलैंड बनाम सऊदी अरब, शाम 6.30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम
नवंबर 26: फ्रांस बनाम डेनमार्क, रात 9:30 बजे, स्टेडियम 974

नवंबर 27: अर्जेंटीना बनाम मेक्सिको, रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियम
नवंबर 27: जापान बनाम कोस्टा रिका, सुबह 3:30 बजे, अल रेयान स्टेडियम
नवंबर 27: बेल्जियम बनाम मोरक्को, शाम 6:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम
नवंबर 27: क्रोएशिया बनाम कनाडा, रात 9:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम

नवंबर 28: स्पेन बनाम जर्मनी, रात 12:30 बजे, अल बेयट स्टेडियम
नवंबर 28: कैमरून बनाम सर्बिया, दोपहर 3.30 बजे, अल जानौब स्टेडियम
नवंबर 28: दक्षिण कोरिया बनाम घाना, शाम 6:30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम
नवंबर 28: ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड, शाम 6:30 बजे, स्टेडियम 974

नवंबर 29: पुर्तगाल बनाम उरुग्वे, रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियम
नवंबर 29: इक्वाडोर बनाम सेनेगल, रात 8:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
नवंबर 29: नीदरलैंड बनाम कतर, रात 8.30 बजे, अल बेयट स्टेडियम

नवंबर 30: ईरान बनाम यूएसए, रात 12:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम
नवंबर 30: वेल्स बनाम इंग्लैंड, रात 12:30 बजे, अल रेयान स्टेडियम
नवंबर 30: ऑस्ट्रेलिया बनाम डेनमार्क, रात 8:30 बजे, अल जानूब स्टेडियम
नवंबर 30: ट्यूनीशिया बनाम फ्रांस, रात 8:30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम

दिसंबर 1: पोलैंड बनाम अर्जेंटीना, रात 12:30 बजे, स्टेडियम 974
दिसंबर 1: सऊदी अरब बनाम मेक्सिको, रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियम
दिसंबर 1: कनाडा बनाम मोरक्को, रात 8:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम
दिसंबर 1: क्रोएशिया बनाम बेल्जियम, रात 8:30 बजे, अल रेयान स्टेडियम

दिसंबर 2: कोस्टा रिका बनाम जर्मनी, रात 12:30 बजे, अल बेयट स्टेडियम
दिसंबर 2:  जापान बनाम स्पेन, रात 12:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
दिसंबर 2:  घाना बनाम उरुग्वे, रात 8.30 बजे, अल जनौब स्टेडियम
दिसंबर 2:  दक्षिण कोरिया बनाम पुर्तगाल, रात 8.30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम
दिसंबर 2: कैमरून बनाम ब्राजील, रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियम
दिसंबर 2:  सर्बिया बनाम स्विट्जरलैंड, रात 12:30 बजे, स्टेडियम 974

टॉप-16 टीमों का राउंड

दिसंबर 3: 1ए बनाम 2बी, रात 8.30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम

दिसंबर 4: 1सी बनाम 2डी, रात 12:30 बजे, अल रेयान स्टेडियम
दिसंबर 4: 1डी बनाम 2सी, सुबह 8:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम

दिसंबर 5: 1बी बनाम 2ए, रात 12:30 बजे, अल बेयट स्टेडियम
दिसंबर 5: 1ई बनाम 2एफ, सुबह 8:30 बजे, अल जनौब स्टेडियम

दिसंबर 6: 1जी बनाम 2एच, रात 12:30 बजे, स्टेडियम 974
दिसंबर 6: 1एफ बनाम 2ई, रात 8:30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम

दिसंबर 7: 1एच बनाम 2जी, रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियम

क्वार्टर फाइनल
दिसंबर नौ,
 सुबह 8:30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम
दिसंबर 10, रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियम
दिसंबर 10, सुबह 8:30 बजे, अल थुमामा स्टेडियम
दिसंबर 11, रात 12:30 बजे, अल बेयट स्टेडियम

सेमीफाइनल
दिसंबर 14, रात 12:30 बजे, अल बेयट स्टेडियम
दिसंबर 15, रात 12:30 बजे, लुसैल स्टेडियम

तीसरे स्थान का मैच
दिसंबर 17
, सुबह 8:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम

फाइनल
दिसंबर 18, सुबह 8:30 बजे, लुसैल स्टेडियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें