दोहा : पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सैंटोस ने शुक्रवार को कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के लिए शुरुआती एकादश से टीम से बाहर किये जाने के बाद विश्व कप छोड़ने की धमकी नहीं दी थी. सैंटोस ने हालांकि स्वीकार किया कि उनका स्टार खिलाड़ी इस फैसले से खुश नहीं था. सैंटोस ने बताया कि रोनाल्डो को मैच से कुछ घंटे पहले मंगलवार को लंच के बाद एक निजी बैठक में इसकी जानकारी दे दी गयी थी.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिप्लेसमेंट गोंकालो रामोस ने 6-1 की जीत में तीन गोल किये. पुर्तगाल के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले रोनाल्डो को मैच के 74वें मिनट में मैदान पर उतरने का मौका मिला. सैंटोस ने मोरक्को के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच से पहले कहा कि क्रिस्टियानो स्पष्ट रूप से इसके बारे में बहुत खुश नहीं थे. उन्होंने मुझसे कहा कि क्या आपको वास्तव में लगता है कि यह एक अच्छा विचार है?
Also Read: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब Al-Nassr से जुड़ने की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात
सैंटोस ने कहा कि उन्होंने मुझे कभी नहीं बताया कि वह राष्ट्रीय टीम छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने इससे जुड़ी पुर्तगाल की मीडिया की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि यह वैसा समय है जब हमें इस बातचीत और विवादों को बंद कर देना चाहिए. कोच ने हालांकि यह नहीं बताया कि रोनाल्डो टीम मोरक्को के लिए शुरुआती एकादश में होंगे या नहीं. हालांकि पुर्तगाल और रोनाल्डो दोनों का प्रयास मोरक्को को बाहर करने का होगा.
फीफा वर्ल्ड कप का यह सीजन रोनाल्डो के लिए काफी विवादों भरा रहा है. पुर्तगाल के इस स्टार फुटबॉलर का उनके पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से नाता टूट गया. सऊदी अरब के क्लब अल नास्र से उनके जुड़ने की अफवाह भी उड़ी, लेकिन एक दिन बाद रोनाल्डो ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया. अब वर्ल्ड कप के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि रोनाल्डो किस क्लब की शोभा बढ़ाते हैं.