25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup: अर्जेंटीना के हाथों हार के बाद फ्रांस में हिंसा, फैन्स ने गाड़ियों को किया आग के हवाले

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में हार के बाद फ्रांस में फैन्स गुस्से में हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में दंगे जैसे हालात बन गये हैं. खबर है अर्जेंटीना के हाथों मिली करारी हार के बाद पेरिस में फैन्स जमकर बवाल काटे. फैन्स ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिये.

लियोनेल मेस्सी के कमाल से अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना. एक ओर खितबा जीतने पर अर्जेंटीना सहित मेस्सी के समर्थक जश्न में डूबे हुए हैं, तो दूसरी ओर करारी हार के बाद फ्रांस में हिंसा बढ़ गयी है. हार से दुखी खेल प्रेमियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

फ्रांस के अलग-अलग हिस्सों में दंगे जैसे हालात

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में हार के बाद फ्रांस में फैन्स गुस्से में हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में दंगे जैसे हालात बन गये हैं. खबर है अर्जेंटीना के हाथों मिली करारी हार के बाद पेरिस में फैन्स जमकर बवाल काटे. फैन्स ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिये. लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

ऐसा था फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले का रोमांच

मेस्सी के दो गोल और शूटआउट में तीसरे गोल की मदद से अर्जेंटीना ने काइलियान एमबाप्पे की हैट्रिक के बावजूद फ्रांस को हरा दिया.मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शकों और दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे फुटबॉल प्रेमियों की सांसें रोक देने वाले रोमांचक मैच में पासा पल पल पलटता रहा. अर्जेंटीना ने 80वें मिनट तक मेस्सी (23वां मिनट) और एंजेल डि मारियो (36वां मिनट) के गोलों के दम पर 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन एमबाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में दो गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खिंच दिया. अतिरिक्त समय में मेस्सी ने 108वें मिनट में गोल दागा तो एमबाप्पे ने दस मिनट बाद फिर बराबरी करके मैच को पेनल्टी शूटआउट में खींच दिया. शूटआउट में सब्स्टीट्यूट गोंजालो मोंटियेल ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल दागा जबकि फ्रांस के किंग्स्ले कोमैन और ओरेलियेन चोउआमेनी गोल करने से चूक गए. अर्जेंटीना की इस जीत के साथ पिछले चार विश्व कप से यूरोपीय बादशाहत का सिलसिला भी थम गया. आखिरी बार 2002 में ब्राजील ने जापान और दक्षिण कोरिया में विश्व कप जीता था.

Also Read: FIFA World Cup Final: मेस्सी को गोल्डन बॉल, एमबाप्पे को गोल्डन बूट, ऐसा था फाइनल का रोमांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें