26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pele Death: नहीं रहे महान फुटबॉलर पेले, 82 साल की उम्र में निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

Pele Demise: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. पेले कैंसर से जूझ रहे थे. वह कई बीमारियों के कारण पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती थे.

Pele Passed away:  ब्राजील के महान फुटबॉलर और रिकॉर्ड तीन विश्वकप जीताने वाले पेले का गुरुवार को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. सदी के सबसे बड़े फुटबॉलरों में शुमार पेले का 2021 से मलाशय के कैंसर का इलाज चल रहा था. वह कई बीमारियों के कारण पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती थे. उनके एजेंट जोए फ्रैगा ने उनके निधन की पुष्टि की है.

82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

महानतम फुटबॉलरों में शुमार पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पेले कोलन कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट का जवाब देना भी बंद कर दिया था. पेले को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पता चला कि उन्हें रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन भी है. पेले फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी माने जाते हैं और तीन बार के विश्व कप विजेता रह चुके हैं. वहीं उनकी बेटी केली नेसिमेंटो ने पिता के निधन के बाद इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है. केली ने लिखा, ‘हम जो कुछ भी हैं, आप ही की बदौलत हैं. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. रेस्ट इन पीस.’


ब्राजील को तीन बार बनाया था चैंपियन

पेले ने करीब दो दशक तक अपने प्रशंसकों का खेल के जरिये मनोरंजन किया. वह ब्राजील को फुटबॉल के शिखर तक लेकर गए और साओ पाउलो की सड़कों से शुरू किए अपने सफर में इस खेल के ग्लोबल एम्बेसडेर भी बने. पेले के रहते हुए ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में विश्वकप जीता था. उन्होंने ब्राजील की तरफ से 77 गोल किए. उनके इस राष्ट्रीय रिकॉर्ड की हाल में विश्वकप के दौरान नेमार ने बराबरी की थी. पेले की रोसमेरी डोस रिस चोल्बी और असिरिया सेक्सास लेमोस से शादियों से पांच बच्चे और बिना शादी के दो बेटियां हैं.बाद में उन्होंने कारोबारी मार्शिया सिबेले ओकी से शादी कर ली थी.

Also Read: Pele Death: फुटबॉल के जादूगर थे पेले, ब्राजील को तीन बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, 1977 में आये थे कोलकाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें