16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में डबल मर्डर मामले में महिला समेत 11 आरोपी गिरफ्तार, जानें कहां रची गयी थी हत्या की साजिश

Jharkhand Crime News (गढ़वा) : झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत पालिका परिवहन पड़ाव में विगत 30 अप्रैल को 2 बस एजेट की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्याकांड में शामिल 11 लोगों को गढ़वा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें गढ़वा एवं पलामू जिला से जुड़े अपराधी भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास कट्टा, कारतूस, घटना में प्रयोग की गयी बाईक और 18 मोबाइल भी बरामद किया है. इस बात की जानकारी गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोत्रे ने बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी.

Jharkhand Crime News (विनोद पाठक- गढ़वा) : झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत पालिका परिवहन पड़ाव में विगत 30 अप्रैल को 2 बस एजेट की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्याकांड में शामिल 11 लोगों को गढ़वा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें गढ़वा एवं पलामू जिला से जुड़े अपराधी भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास कट्टा, कारतूस, घटना में प्रयोग की गयी बाईक और 18 मोबाइल भी बरामद किया है. इस बात की जानकारी गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोत्रे ने बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी.

इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी श्रीकांत एस खोत्रे ने कहा कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है. शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, गिरफ्तार लोगों में गढ़वा के कुख्यात अपराधी छोटू रंगसाज की पत्नी सलमा खातून उर्फ पिंकी, संतोष चंद्रवंशी, पप्पू खान उर्फ साजिद अली, सत्या पासवान, सलाहू उर्फ मो सलाउद्दीन खान, उदित चंद्रवंशी, पलामू के रेयाज अहमद खान, ईरशाद आलम, सज्जू उर्फ सज्जाद अहमद, सोहेल अहमद एवं डमडम उर्फ नईम रंगसाज के नाम शामिल है.

बता दें कि विगत 30 अप्रैल, 2021 को गढ़वा पालिका परिवहन पड़ाव में अपराधियों ने बस एजेंट गढ़वा शहर के केसरी मुहल्ला निवासी शैलेश केसरी उर्फ पिंकू केसरी एवं अचला गांव निवासी कईल दूबे की गोली मारी थी. इसमें शैलेश केसरी की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि कईल दूबे घटना के समय घायल हो गया था. बाद में रांची इलाज के दौरान कईल दूबे की भी मौत हो गयी थी. तभी से यह अापराधिक मामला काफी सुर्खियों में था. लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश भी था.

Also Read: झारखंड में लगातार तीसरे दिन कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़ी, रांची में 4 गुणा कोरोना संक्रमित हुए ठीक
हजारीबाग जेल से साजिश रचा था छोटू रंगसाज

एसपी श्रीकांत एस खोत्रे ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की घटना के अनुसंधान में यह बात प्रकाश में आया कि पूर्व से हजारीबाग जेल में बंद कुख्यात अपराधी रेयाजुद्दीन उर्फ छोटू रंगसाज ने वहीं से इसकी योजना बनायी थी. इसके पीछे गढ़वा बस स्टैंड में उसका वर्चस्व कायम करना था. छोटू रंगसाज ने जनवरी महीने में जेल से छूटे उसके सहयोगी संतोष चंद्रवंशी के माध्यम से इसकी पूरी प्लानिंग अपने गुर्गे को भिजवाया था. जबकि हत्या में संलिप्त अपराधियों को वित्तीय सहायता व अन्य तरह का सहयोग डालटनगंज का हथियार आपूर्तिकर्ता शमीम रंगसाज, डमडम खान, सज्जू, साहेल अंसारी द्वारा किया गया था. गढ़वा बस स्टैंड में हत्या की तैयारी का जिम्मा गढ़वा के पप्पू खान को दिया गया था. इस पूरी घटना को अंजाम देने तक छोटू रंगसाज एवं उसकी पत्नी सलमा खातून अपराधियों के संपर्क में थे.

बस एजेंटी में वर्चस्व को लेकर हुई हत्या : एसपी

घटना की जानकारी देते हुए एसपी श्रीकांत एस खोत्रे ने बताया कि यह घटना गढ़वा बस स्टैंड में एजेंटी में वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है. घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने इसका उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया था. उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान घटना में प्रयुक्त मोबाइल, सिम कार्ड, हथियार एवं एक बाईक भी बरामद किया गया है. सभी गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

पुलिस टीम में गढ़वा थाना से एसआइ योगेंद्र कुमार, थाना प्रभारी अभय कुमार, संजय कुमार, सदानंद कुमार, आकाश पन्ना, नीरज कुमार, कमलेश कुमार महतो, एएसआई अभिमन्यु कुमार सिंह, मेराल थाना से एसआई अजित कुमार, संजय कुमार कुशवाहा पुलिस बल के साथ शामिल थे.

Also Read: झारखंड की हेमंत सरकार ने प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड उपचार की दरें तय की, यहां जानें पूरी रेट चार्ट

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें