25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में एक पुलिस कर्मी पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर की पिटाई, आरोपी जवान सस्पेंड

गढ़वा के उदयपुर गांव में स्थापित पिकेट के एक जवान ने अमानवीय कृत्य किया. इससे नाराज ग्रामीणों ने उस जवान की बांधकर पिटाई कर दी. घटना के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जवान को सस्पेंड कर दिया. ग्रामीणों ने यहां से पुलिस पिकेट हटाने की मांग की है.

Jharkhand News: गढ़वा जिला अंतर्गत रमकंडा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में स्थापित पिकेट के जवान जगदीश राम को पशुधन से दुष्कर्म करते पकड़े जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बांधकर पिटाई की. वहीं, घटना के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जवान को सस्पेंड कर उसे देवघर हेडक्वाटर भेज दिया है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, मध्य विद्यालय में स्थापित अस्थाई पिकेट के सैट का जवान जगदीश शराब के नशे में गांव के ही हरवाही टोले में गया था. जहां युगल साव के पशुधन से एक घर में दुष्कर्म करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इस अमानवीय कृत्य से आक्रोशित ग्रामीणों ने बांधकर पिटाई की. वहीं, सूचना के बाद पिकेट के अन्य जवानों ने किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से उसे छुड़ाकर ले गये. इधर] घटना की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी जनप्रतिनोधियों सहित अधिकारियों को दी. इसके बाद गुरुवार को ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी.

Also Read: अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी Salima Tete के गांव में जल्द दिखेगा विकास, अधिकारियों ने ग्रामीणों संग की बैठक

पुलिस पिकेट हटाने की मांग

बैठक के दौरान ग्रामीणों ने उक्त जवान पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही तत्काल पूरी कंपनी को बदलने की मांग की. वहीं, पिकेट का स्थानांतरण किये जाने की बात कही. ग्रामीणों ने कहा कि पिकेट के जवान अक्सर गांव-टोले में बेवजह रात में घूमते रहते हैं. ग्रामीणों की बात सुनने के बाद पर प्रभारी थाना प्रभारी मंटू कुमार शर्मा ने उक्त जवान पर कार्रवाई की बात कही. तत्काल पूरी कंपनी का स्थानांतरण करने और पिकेट का जल्द ही स्थानांतरण का आश्वासन दिया. इसके साथ ही उन्होंने पिकेट पर लगाम लगाने की बात भी कही. बैठक के दौरान बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, लालमोहन पासवान, धीरज गुप्ता, तपेशर सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें