-
दवा दुकानें, दूध, फल व सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी
-
किराना दुकान सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुलेगी
गढ़वा : गढ़वा जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए शनिवार को चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा की अध्यक्षता में व्यवसायियों ने एसडीओ के साथ बैठक हुयी. जिसमें व्यवसायियों व चेंबर के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से 19 जुलाई से 31 जुलाई तक गढ़वा में स्वत: लॉक डाउन का निर्णय लिया.
बैठक में विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू भी मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में व्यवसायी सुरेश गुप्ता, विनोद जायसवाल, अजय कमलापुरी, उपेंद्र कुमार, मनव्वर खान, संजय गुप्ता, गोपाल सोनी,दिलीप गुप्ता, मनोज केसरी,रवि केसरी, राजेश गुप्ता, पूनम कांस्यकार, बउ़कू रंगसाज,भुवनेश्वर सोनी, राकेश पाल,प्रदीप केसरी,अजय केसरी चेंबर महामंत्री राज कुमार सोनी आदि ने अपने-अपने विचार रखे.
इसमें सर्वसम्मति से कोरोना के बढ़ते खतरा को देखते हुए रविवार से 31 जुलाई तक स्वत: बाजार व दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया.इसमें आवश्यक सेवाएं दूध, दवा, सब्जी व फल दुकान को बंद से मुक्त रखा गया है़ वहीं सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक किराना दुकान खोलने का निर्णय लिया गया. दो बजे के बाद किराना दुकानें भी बंद रहेगी.
आमजन के हित में लिया गया है निर्णय : अध्यक्ष
चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा ने कहा कि यह निर्णय किसी पर थोपने के लिए नहीं, बल्कि आमजनों की सुरक्षा के लिए लिया गया है़ दुकान व बाजारें बंद रहेंगी तो भीड़ कम होगी और भीड़ कम होगी, तो लोग संक्रमित नहीं होंगे. वे सभी व्यवसायियों से अपील करते हैं कि इस निर्णय का अक्षरश: पालन करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाने में सहायक बनें.
लॉकडाउन जरूरी : कंचन साहू
विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू ने कहा कि कोरोना के विकराल रूप व लोगों की लापरवाही को देखते हुए लॉकडाउन जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी से निवेदन है कि वे चेंबर द्वारा लिये गये निर्णय का पालन करें
चेंबर के निर्णय का प्रशासन स्वागत करती है : एसडीओ
एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना को देखते हुए चेंबर द्वारा स्वत: स्फूर्ति बंद का जिला प्रशासन स्वागत करती है़ उन्होंने कहा कि से निश्चित तौर पर लोगों को राहत मिलेगी और संक्रमितों की संख्या कम होगी. एसडीओ ने कहा कि जिस तरीके से सामुदायिक संक्रमण गढ़वा में विकराल रूप लेता जा रहा है. उस पर विराम लगेगा. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों को हर तरह से मदद को जिला प्रशासन संकल्पित है.