23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में पांच दिनों तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति, ये इलाके होंगे प्रभावित

एसडीओ कामेश्वर ठाकुर ने बताया कि बिजली बिल जमा करने के लिए सब स्टेशन में हर माह की 24 तारीख को लगने वाला कैंप इस माह दुर्गा पूजा के कारण 26 अक्तूबर को लगेगा.

मझिआंव : भागोडीह ग्रिड से 33 केवीए करकोमा फीडर तक मरम्मत कार्य के कारण लगातार पांच दिनों (12 से 17 अक्तूबर) तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान सुबह 9.30 बजे से अपराह्न दो बजे तक (पांच घंटे) ही बिजली रहेगी. विद्युत विभाग के एसडीओ कामेश्वर ठाकुर ने बताया कि गुरुवार से करकोमा 33 केवीए फीडर से भागोडीह ग्रिड तक लगातार एक सप्ताह तक मरम्मत कार्य चलेगा. इस कारण करकोमा फीडर सुबह 9.30 बजे से दोपहर दो बजे तक शटडाउन में रहेगा. इस दौरान करकोमा, मेराल, मझिआंव, बरडीहा एवं कांडी के सभी सब स्टेशनों के फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

कैंप 26 तारीख को : एसडीओ कामेश्वर ठाकुर ने बताया कि बिजली बिल जमा करने के लिए सब स्टेशन में हर माह की 24 तारीख को लगने वाला कैंप इस माह दुर्गा पूजा के कारण 26 अक्तूबर को लगेगा.

Also Read: झारखंड : एक दिन में इतना बरसा मानसून, देश में सबसे ज्यादा बारिश गढ़वा जिले के भवनाथपुर में
डीलर पर राशन 
नहीं देने का आरोप

केतार. प्रखंड क्षेत्र के बलिगढ़ गांव के डीलर राम बेलास बैठा पर दो माह की पर्ची निकाल कर राशन वितरण नहीं करने का आरोप लाभुकों ने लगाया है. बुधवार को कई लाभुकों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश मछुआ को आवेदन देकर शिकायत की है. उन्होंने बताया की डीलर से राशन की मांग करने पर वह कम राशन मिलने का हवाला देते हैं. जबकि डीलर को गोदाम से प्रति माह आवंटन के अनुरूप राशन मिला है. इधर डीलर रामविलास बैठा ने बताया कि अगस्त महीने में 43.57 क्विंटल राशन की कटौती की गयी है. पर लाभुक काम राशन लेने को तैयार नहीं है. आवेदन देने वाले लाभुकों में मधु देवी, संजीव कुमार, आरती कुमारी, आशीष कुमार बैठा, बालेश्वर सिंह, विवेक कुमार आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें