14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में बारिश से उरद व मूंग की खेती करने वालों को हुआ भारी नुकसान, लेकिन इस फसल की खेती करने वाले फायदे में

बारिश की वजह से धान की फसलों को काफी फायदा पहुंचा है. लेकिन उरद व मूंग की खेती करने वालों को भारी नुकसान

गढ़वा जिले में सोमवार की शाम से शुरू बारिश तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही़. बारिश की वजह से धान की फसलों को काफी फायदा पहुंचा है. पिछले करीब 15 दिनों से गढ़वा जिले के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर बड़े हिस्से में बारिश नहीं हुई थी़ इस वजह से सुखाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी़ लेकिन सोमवार से हो रही बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है़.

इससे आहर, तालाब व खेत में पानी जमा हो गये है़ं कृषि विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार सोमवार व मंगलवार को 25 एमएम तथा बुधवार को 10 एमएम बारिश हुई है़ इस बारीश से जहां धान की फसलों को फायदा हुआ है, वहीं बराई, मूंग व उरद जैसी दलहनी फसलों तथा सब्जी की फसल बोदी को नुकसान हुआ है़ इनके खेतों में ही गल कर बरबाद होने की संभावना है. कटनी के लिये तैयार तिल की फसल को भी नुकसान हुआ है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें