17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में बोलेरो ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, एक बाइकसवार की मौत दूसरा गंभीर

गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर - श्रीबंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर छहमइलवा के समीप शनिवार की देर शाम में बाइक और बोलेरो को जोरदार टक्कर में बाइक सवार श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के सलसलादी गांव निवासी अखिलेश राम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके छोटा चचेरे भाई सोनु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

गढ़वा : गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर – श्रीबंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर छहमइलवा के समीप शनिवार की देर शाम में बाइक और बोलेरो को जोरदार टक्कर में बाइक सवार श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के सलसलादी गांव निवासी अखिलेश राम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका छोटा चचेरा भाई सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

दोनों को इलाज के लिए थाना के पीएसआई रंजीत कुमार महतो ने सीएचसी भवनाथपुर में भर्ती कराया. जहां पर अखिलेश को प्रभारी डॉ दिनेश सिंह ने मृत घोषित कर दिया, जबकि सोनू का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ये दोनों भाई एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर सलसलादी से खरौंधी के पिपरी गांव में बहन के ससुराल जा रहे थे कि छहमईलवा के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से बोलेरो जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया.

घटना की सूचना पर थाना के पीएसआई सहदेव कुमार साव द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया हैं,तथा बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले जाया गया है.

Posted By : Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें