16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा जिला हुआ कोरोना मुक्त, सभी तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

गढ़वा जिला कोविड-19 से मुक्त हो गया है. सभी तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट लगातार निगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. मेराल स्थित कोविंद-19 अस्पताल ज्योति क्लिनिक में गढ़वा पठान टोली के तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती थे. जिसमें से प्रथम मरीज को रिम्स भेज दिया गया था. बाकी बचे दूसरे और तीसरे मरीज (दोनों बच्चे) को आज 8 मई 2020 को वहां से छुट्टी दे दी गयी है. गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ एन के रजक ने दोनों को छुट्टी दी और गढ़वा को कोरोना मुक्त घोषित किया.

गढ़वा : गढ़वा जिला कोविड-19 से मुक्त हो गया है. सभी तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट लगातार निगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. मेराल स्थित कोविंद-19 अस्पताल ज्योति क्लिनिक में गढ़वा पठान टोली के तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती थे. जिसमें से प्रथम मरीज को रिम्स भेज दिया गया था. बाकी बचे दूसरे और तीसरे मरीज (दोनों बच्चे) को आज 8 मई 2020 को वहां से छुट्टी दे दी गयी है. गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ एन के रजक ने दोनों को छुट्टी दी और गढ़वा को कोरोना मुक्त घोषित किया.

Also Read: कोरोना की दवा खोज रहे हैं रांची के डॉ अरुण, वर्जीनिया में कर रहे शोध

उन्होंने कहा कि गढ़वा में तीन मामले आये थे. तीनों एक ही परिवार से थे, जिसमें दो बच्चे थे. पहले मामले में जो पुरुष कोरोना पॉजिटिव निकला था उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया था, जबकि दोनों बच्चों का इलाज गढ़वा के ही कोविड-19 अस्पताल में चल रहा था. अब जब तीनों की जांच रिपोर्ट तीसरी बार निगेटिव आयी है तो इन्हें छुट्टी दे दी गयी है.

डॉ रजक ने कहा कि गढ़वा जिले के लिए बेहद प्रसन्नता का विषय है कि अब यहां एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा है कि बाहर से मजदूरों और अन्य लोगों का जिले में आना हो रहा है. ऐसे में हमें सतर्क रहना होगा. सभी की गंभीरता से स्क्रीनिंग करनी होगी, साथ ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा.

Also Read: 08 May: पलामू से मिले 5 कोरोना पॉजिटिव, जानें अखबार में मजदूरों की वापसी और JPSC को लेकर क्या है खास

डॉ रजक ने द्वितीय और तृतीय मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से विदा किया और होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है. इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ जसवंत नायक और थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय आदि ने कोविड-19 अस्पताल के कर्मियों को बधाई दी. मौके पर मेराल चिकित्सा प्रभारी डॉ दीपक सिन्हा, डॉ संतोष कुमार मिश्रा, डॉ अशोक कुमार, डॉ अनिल साहब, डॉ गौतम यादव एवं सहायक कंपाउंडर, एएनएम सहित कई लोग उपस्थित थे.

शहर से कर्फ्यू हटाया गया

शुक्रवार को इन तीनों का तीसरी बार सैंपल जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया. इसके बाद जिला प्रशासन ने दोनों बच्चों को मेराल कोविड-19 अस्पताल से उनके घर भेज दिया, जबकि युवक किडनी का मरीज होने के कारण अभी भी रिम्स में इलाज के लिए भर्ती है. तीनों मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शहर के पठान टोली एवं साईं मोहल्ला में लगाये गये कर्फ्यू को भी प्रशासन ने समाप्त कर दिया है. इन दोनों मोहल्लों के 113 घर कर्फ्यू से प्रभावित थे. यहां शुक्रवार से कर्फ्यू उठा लिया गया है. दोनों बच्चों को अस्पताल से घर पहुंचने पर मुहल्ला के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया.

कोरोना मुक्त हुआ गढ़वा : डीसी

इस संबंध में गढ़वा डीसी हर्ष मंगला ने बताया कि तत्कालिक तौर पर गढ़वा जिला कोरोना मुक्त हो गया है. लेकिन अभी आगे इसी तरह सावधानी बरतने की जरूरत है जिले में लॉकडाउन का पालन पूर्ववत रूप से सख्ती से जारी रहेगा. बाहर से मजदूरों का आना लगातार जारी है ऐसे में लॉकडाउन में ढील नहीं दी जा सकती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें