18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा जिले को बिजली की सौगात, सीएम 178 करोड़ के भगोडीह सुपर पावर ग्रिड का कल करेंगे उदघाटन

गढ़वा (जितेंद्र सिंह) : झारखंड के गढ़वा जिले को बिजली की सौगात मिलनेवाली है. 19 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब गढ़वा जिले को पर्याप्त बिजली मिलेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल सोमवार को रमना प्रखंड स्थित भगोडीह सुपर पावर ग्रिड का ऑनलाइन उद्धाघटन करेंगे.

गढ़वा (जितेंद्र सिंह) : झारखंड के गढ़वा जिले को बिजली की सौगात मिलनेवाली है. 19 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब गढ़वा जिले को पर्याप्त बिजली मिलेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल सोमवार को रमना प्रखंड स्थित भगोडीह सुपर पावर ग्रिड का ऑनलाइन उद्धाघटन करेंगे.

15 अगस्त को भगोडीह सुपर पावर ग्रिड का उदघाटन नहीं हो सका. दूसरी बार उदघाटन की तारीख भी फेल हो गयी. तकनीकी कारण बताकर 17 अगस्त नयी तारीख दी है. आपको बता दें कि गढ़वा जिले की महत्वपूर्ण समस्याओं में से एक बिजली है. जिले को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने को लेकर 29 अगस्त 2017 को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रमना प्रखंड के भगोडीह में 178 करोड़ के सुपर पावर ग्रिड की आधारशिला रखी थी.

अक्टूबर 2019 तक इस कार्य को पूरा करना था, लेकिन निर्धारित तिथि को काम पूरा नहीं हो सका. अब तीन साल बाद उदघाटन को लेकर दो तारीखें फेल हो गयी हैं और तीसरी तारीख 17 अगस्त मुकर्रर की गयी है. उल्लेखनीय है कि राज्य के अंतिम छोर पर अवस्थित तीन राज्यों यूपी, बिहार व छत्तीसगढ़ की सीमाओं से लगा गढ़वा जिला बिजली के मामले में राज्य बनने के 19 साल बाद भी दूसरे राज्यों यूपी व बिहार पर आश्रित है. जिले में औसतन 4- 6 घंटे बिजली लोगों को मिल पाती है.

पिछले 20 साल से अनवरत हर चुनाव में सभी राजनीतिक दल के लोगों का यह चुनावी मुद्दा भी बनता रहा है. वर्ष 2017 में स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही के प्रयास से भगोडीह में उक्त पवार ग्रिड की आधारशिला पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रखी थी. काफी जद्दोजहद के बाद इस वर्ष काम पूरा किया गया. जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा सोमवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे किया जायेगा.

इस संबंध में जीएम बसंत रूंगटा ने प्रभात खबर को बताया कि उदघाटन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा ऑनलाइन उदघाटन किया जायेगा. इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सांसद बीडी राम व स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही उपस्थित रहेंगे.

गढ़वा विधायक सह सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि गढ़वा- पलामू की समस्याओं के निदान को लेकर मुख्यमंत्री संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से 15 अगस्त को ग्रिड का उद्घाटन नहीं हो सका. अब तैयारी पूरी कर ली गयी है और 17 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका ऑनलाइन उदघाटन करेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें