20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा को जाम से मिलेगा ऐसे छुटकारा, 2 नदियों पर पुल बनाने की तैयारी में जिला प्रशासन

Jharkhand news, Garhwa news : दुर्गा पूजा का समय है. ऐसे में लोगों का सड़कों पर आवागमन निरंतर हो रहा है. लेकिन, सड़कों की दयनीय स्थिति के कारण लोगों को आवगमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसी को देखते हुए गढ़वा डीसी राजेश कुमार पाठक ने एनएच में जितने भी गड्ढे हैं, उन सभी को तत्काल भरने का निर्देश दिया है. इसके अलावा उन्होंने जाम की स्थायी समस्या से निजात के लिए सरस्वती नदी पर पुल और मझिआंव मोड़ के समीप नया पुल का प्रपोजल देने का निर्देश एनएचएआई को दिया. साथ ही टंडवा पुल का भी नया प्रपोजल देने को कहा़ डीसी ने यह निर्देश जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिया है.

Jharkhand news, Garhwa news : गढ़वा (पीयूष तिवारी) : दुर्गा पूजा का समय है. ऐसे में लोगों का सड़कों पर आवागमन निरंतर हो रहा है. लेकिन, सड़कों की दयनीय स्थिति के कारण लोगों को आवगमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसी को देखते हुए गढ़वा डीसी राजेश कुमार पाठक ने एनएच में जितने भी गड्ढे हैं, उन सभी को तत्काल भरने का निर्देश दिया है. इसके अलावा उन्होंने जाम की स्थायी समस्या से निजात के लिए सरस्वती नदी पर पुल और मझिआंव मोड़ के समीप नया पुल का प्रपोजल देने का निर्देश एनएचएआई को दिया. साथ ही टंडवा पुल का भी नया प्रपोजल देने को कहा़ डीसी ने यह निर्देश जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिया है.

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीसी श्री पाठक ने कहा कि जो गड्ढे अभी भी दिख रहे हैं, उन्हें तत्काल भरने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि कुछ वाहनों द्वारा अभी भी यात्रियों को क्षमता से ज्यादा बैठाकर ढोया जा रहा है़ यात्रियों को सीट से अधिक संख्या में वाहनों पर सवार किया जा रहा है़ ऐसे चालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश सदर एसडीओ, गढ़वा को दिया गया़ ऐसे वाहन चालकों एवं मालिकों को दंडित करने की कार्रवाई करने की भी बात कही.

उन्होंने कहा कि एक बार कोविड-19 का संक्रमण फैल गया तो इसे रोकना मुश्किल हो जायेगा़ इसलिए इस पर सख्ती से निबटना जरूरी है. उन्होंने दुर्गा पूजा के त्योहार पर शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद रखने एवं कोविड-19 के तहत विभाग से प्राप्त निर्देशों का पालन कराने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया़

Also Read: आईपीएस अजय कुमार सिंह बने झारखंड डीजी रेल, डीएसपी रैंक के 16 अफसरों की भी हुई ट्रांसफर- पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट
शहर में बनेंगे 4 स्टॉपेज

त्योहार में होनेवाली ट्रैफिक समस्या को लेकर शहर में 4 स्टॉपेज बनाने का निर्णय बैठक में लिया गया़ इसमें मझिआंव से आनेवाले यात्री वाहनों का स्टॉपेज बाजार समिति के पास करने, मेराल से आनेवाले यात्री वाहनों का नामधारी कॉलेज के पास, रंका की ओर से आनेवाले यात्री वाहनों का रिलायंस पेट्रोल पंप के पास तथा चीनिया की ओर से आनेवाले वाहनों का दानरो नदी के पीछे कल्याणपुर के पास करने का निर्णय लिया गया़ बैठक में डीसी के अलावे एसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी, असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक अभियंता एनएच, सहायक अभियंता आरसीडी तथा परियोजना निर्देशक एनएचएआई आदि उपस्थित थे़

एफसीआई के 10 धान क्रय केंद्र खोलने का निर्णय

वहीं, दूसरी ओर जिला आपूर्ति शाखा की बैठक में खरीफ विपणन मौसम 2020- 21 में गढ़वा जिले में धान अधिप्राप्ति केंद्र के चयन के लिए जिला अनुश्रवण समिति के सदस्यों के बीच चर्चा हुई. इस दौरान धान अधिप्राप्ति के लिए 10 सेंटरों की स्वीकृति दी गयी़ साथ ही इन सेंटरों का फिजिकल वेरिफिकेशन करने का निर्देश एफसीआई के कर्मियों को दिया गया़ इस मौके पर डीसी ने उन्हें गोदामों का फिजिकल वेरिफिकेशन कर उसका प्रतिवेदन 26 अक्टूबर, 2020 तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ इसके अलावा जिला सहकारिता पदाधिकारी को भी विभाग के अंतर्गत आनेवाले गोदामों का फिजिकल वेरिफिकेशन करते हुए उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

डीसी ने किसानों को नियत समय के अंदर सरकार द्वारा निर्धारित राशि का भुगतान किया जाये़ प्रति किसान से एक एकड़ जमीन के एवज में 16 क्विंटल अनाज के हिसाब से ही क्रय करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि नियमावली के अनुसार निबंधित जिले के किसानों से ही धान क्रय किया जाये़ इसके अलावा डीसी ने राइस मिल का भी जायजा लिया एवं इसके रजिस्ट्रेशन का निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया.

Also Read: बेरमो विधानसभा उपचुनाव के बीच वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 16 लाख से अधिक, जांच में जुटी आयकर विभाग की टीम
किसानों को गोदाम से अनाज वापस न ले जाना पड़े इसका ध्यान रखें

डीसी ने पदाधिकारी से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी परिस्थिति में किसानों को गोदाम भरा होने की स्थिति में लोड किये हुए अनाज को लेकर वापस ना जाना पड़े. उन्होंने कहा कि गोदामों में कितनी जगह है इसकी सूचना ठीक प्रकार से संबंधित पदाधिकारियों को दें, ताकि किसानों को गोदाम खाली होने तक सूचित करते हुए ऐसी परिस्थितियों से बचा जा सके. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे किसानों को विक्रय के समय जिन दस्तावेजों को लेकर क्रय केंद्र पर आना है इसका प्रचार- प्रसार कृषक मित्र समेत अन्य के माध्यमों से करवायें. इस बैठक में डीसी के अलावा निदेशक डीआरडीए ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण उरांव, जिला सहकारिता पदाधिकारी, एफसीआई कर्मी आदि उपस्थित थे़

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें