14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा के तिहारो क्षेत्र में हो रहा कोयले का अवैध खनन, बिहार प्रगतिशील मजदूर यूनियन का आरोप

बिहार प्रगतिशील मजदूर यूनियन की एक बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में कहा गया कि यूनियन की ओर से दर्जनों बार धरना-प्रदर्शन व अनशन के बावजूद राज्य व केंद्र सरकार गढ़वा जिले के भंडरिया में कोयला खदान खोलने को लेकर कार्रवाई नहीं कर रही है़

गढ़वा : बिहार प्रगतिशील मजदूर यूनियन की एक बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में कहा गया कि यूनियन की ओर से दर्जनों बार धरना-प्रदर्शन व अनशन के बावजूद राज्य व केंद्र सरकार गढ़वा जिले के भंडरिया में कोयला खदान खोलने को लेकर कार्रवाई नहीं कर रही है़

केंद्र सरकार ने खदान खोलने की स्वीकृति दे दी है. लेकिन राज्य सरकार इसमें रुचि नहीं ले रही है़ वर्तमान सरकार का भी इस पर कोई ध्यान नहीं है़ भंडरिया प्रखंड के बिंदा, बिचका, तिहारो, हरता, चपलसी व नगनाहा गावों में कोयले की खदान खोली जा सकती है़ं

बैठक में आरोप लगाया गया कि हाल के दिनों में मंत्री एवं पुलिस प्रशासन की मिली भगत से प्रतिदिन तिहारो कोयला क्षेत्र से अवैध रूप से प्रतिदिन 50-50 गाड़ी कोयले की चोरी हो रही है़ इस अवैध कार्य को रोकने के लिए वन विभाग एवं खनन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. बैठक में मांग की गयी कि अवैध कोयला खनन पर तत्काल रोक लगायी जाये और दोषियों पर कार्रवाई की जाये़ यदि जिला प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करता है, तो सड़क से लेकर सदन तक यूनियन आंदोलन करेगी. बैठक की अध्यक्षता नंदलाल प्रसाद मेहता ने की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें