15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के गढ़वा से कुख्यात खुश्तर अंसारी समेत 3 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

गिरफ्तार मुख्य सरगना खुश्तर अंसारी धुरकी थाना क्षेत्र का है, जबकि उसके दो सहयोगियों में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का चंद्रदेव गौड़ एवं डंडई थाना क्षेत्र का महफूज अंसारी शामिल है. ये इलाके में आतंक का पर्याय बने हुए थे. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Jharkhand News, गढ़वा न्यूज (विनोद पाठक) : झारखंड की गढ़वा पुलिस ने सड़क निर्माण कर रही वीआरएस कंपनी के इंजीनियर का अपहरण करने, साइट पर पहुंचकर सामानों को जलाने, तोड़फोड़ करने व कर्मचारियों के साथ मारपीट के मुख्य सरगना खुश्तर अंसारी को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उसके पास से दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, आठ एमएम का 18 चक्र गोली, लैपटॉप, प्रिंटर, डायरी, चार मोबाइल, मोटरसाइकिल एवं भारतीय पब्लिक कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवाद जोनल पलामू का लेटर पैड बरामद किया है. इसमें लाल कलम से नसरुद्दीन एवं मिट्ठू जासवाल को नितेशजी द्वारा लिखा गया धमकी भरा संदेश अंकित है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.

गिरफ्तार मुख्य सरगना खुश्तर अंसारी धुरकी थाना क्षेत्र के खाला गांव निवासी अहमद अंसारी का पुत्र है, जबकि उसके दो सहयोगियों में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के दुद्धी थाना क्षेत्र के बदहाल गांव निवासी रामनारायण गौड़ का पुत्र चंद्रदेव गौड़ एवं डंडई थाना क्षेत्र के तकरार गांव निवासी कादिर वक्स अंसारी का पुत्र महफूज अंसारी के नाम शामिल है. एसपी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12:10 बजे नगरउंटारी थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी को पुलिस अधीक्षक गढ़वा के द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध युवक एक मोटरसाइकिल से यूपी के विंढमगंज की ओर से नगरउंटारी की ओर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आनेवाले हैं.

Also Read: झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी दुष्कर्म मामले में यूपी से गिरफ्तार

एसपी के आदेश के आलोक में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी एवं पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सूचना का सत्यापन करने के लिए नगर उंटारी के धुरकी मोड़ पर भेजा गया तथा धुरकी मोड़ पर वाहन चेकिंग लगाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान विंढमगंज की ओर से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आते देखे गये. पुलिस पार्टी द्वारा उन्हें रूकने का इशारा किया गया, तो तीनों युवक रुकने के बजाय भागने का प्रयास करने लगे. इसमें एक युवक भागने में सफल रहा, जबकि शेष दो युवक को पकड़ लिया गया. दोनों युवक से नाम पूछा गया तो एक युवक ने खुश्तर अंसारी एवं दूसरा युवक चंद्रदेव गौड़ बताया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो देसी कट्टा, आठ एमएम का गोली, एक देसी पिस्तौल, कारतूस आदि बरामद किया गया.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में पुलिस वैन व ट्रक में टक्कर से एसआई की मौत, 3 पुलिसकर्मी समेत 5 घायल

दोनों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर महफूज अंसारी को गिरफ्तार किया गया. उसके घर से 15 भारतीय पब्लिक कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवाद जोनल पलामू का लेटर पैड, लैपटॉप प्रिंटर आदि बरामद किया गया. गौरतलब है कि खुश्तर अंसारी अपना उग्रवादी संगठन बनाकर धुरकी थाना क्षेत्र एवं आसपास के इलाके में आतंक का पर्याय बना हुआ था. वह धुरकी-बिलासपुर सड़क निर्माण को लेवी को लेकर बार-बार हिंसक घटना कर बाधित कर रहा था. इसको लेकर पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. छापामारी दल में नगरउंटारी थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार सोनी, संजय राज मुंडा, हवलदार माथुर महतो, आरक्षी दिनेश कुमार पासवान, विजय यादव, निर्मल कुमार रवि, अनिल यादव, चालक अशोक बैठा आदि शामिल थे.

Also Read: टाटा स्टील में डिप्लोमा या आईटीआई पास के लिए अवसर, टेक्निकल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग में इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें