23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत लेने के आरोपी रंका थाना के ASI को पकड़ने गयी ACB टीम पर हमला, डीएसपी को खदेड़ा, इंस्पेक्टर की पिटाई की

गढ़वा जिला अंतर्गत रंका थाना की पुलिस ने ACB की टीम पर हमला कर दिया. रिश्वत लेने के आरोपी रंका थाना के ASI कमलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार करने गयी पलामू ACB की टीम पर हमला किया गया. इस दौरान आरोपी ASI ने ACB इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का की जमकर पिटाई कर दी, वहीं DSP को खदेड़ दिया गया.

Jharkhand News (नंद कुमार, रंका, गढ़वा) : गढ़वा जिला अंतर्गत रंका थाना में रिश्वत लेने के आरोपी ASI कमलेश कुमार सिंह को पकड़ने गयी बुधवार की शाम में ACB (एंटी करप्सन ब्यूरो) की टीम पर रंका थाना पुलिस ने हमला बोल दिया. इस हमले में ACB के इंस्पेक्टर अजीत अरूण एक्का घायल हो गये हैं.

बताया गया कि इंस्पेक्टर अजीत अरूण एक्का को ASI कमलेश कुमार सिंह ने अपने कमरे में बंद कर बुरी तरह से पिटाई कर दी है. ACB इंस्पेक्टर को पीटने के बाद ASI श्री सिंह वहां से भागने में सफल रहे. इसके बाद यहां मामला काफी गरम हो गया है. सूचना के बाद गढ़वा SDPO अवध कुमार यादव मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं. साथ ही पलामू से ACB के उच्चाधिकारी भी रंका पहुंच रहे हैं.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, ACB की टीम को रंका थाना ASI कमलेश कुमार सिंह पर मारपीट के एक मामले में सुलह कराने के एवज में आरोपियों से 34 हजार रुपये की मांग की गयी थी. इसमें 17 आरोपी थे. ASI श्री सिंह द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एक आरोपियों द्वारा ACB, पलामू से किया. शिकायत के आधार पर बुधवार की शाम DSP करूणानंद राम के नेतृत्व में करीब 6.30 बजे ACB की टीम रंका पहुंची थी. वहां ASI के क्वार्टर में एक आरोपी कर्री गांव निवासी संतोष कोरवा के माध्यम से 20 हजार रुपये दिये गये.

Also Read: खिलाड़ी हत्याकांड का चतरा पुलिस ने किया खुलासा, CCL में नौकरी बना मौत का कारण, एक नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

ASI श्री सिंह ने पैसे को अपने चौकीदार सुनील ठाकुर को देने का कहा. चौकीदार के रुपये देते ही पहले से घात लगाये ACB की टीम ने ASI को दबोचने का प्रयास किया. लेकिन, ACB की भनक मिलते ही ASI चिल्लाते हुए बगल में स्थित थाना के पुलिसकर्मियों को आवाज देकर बुला लिया. इसके बाद थाना से काफी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मी वहां पहुंच गये और उन्होंने ACB की टीम पर राइफल तान दिया.

पुलिसकर्मी सादे लिबास में ACB की टीम को DSP करूणानंद राम सहित पूरी टीम को घेरकर दूर ले गये, जबकि इस बीच क्वार्टर में अकेले रह गये ACB इंस्पेक्टर अजीत अरूण एक्का को ASI ने पकड़कर पटक दिया और बुरी तरह से पीटने के बाद वहां से भाग गये. इधर, रंका थाना पुलिस के उग्र तेवर को देखकर जब DSP करूणानंद राम ने अपना परिचय पत्र दिखाया, तब जाकर पुलिसकर्मी शांत हुए.

बताया गया कि ACB की टीम में कुल 25 लोग रंका आये हुये थे, लेकिन मात्र इसमें से 8-10 लोग ही ASI को गिरफ्तार करने क्वार्टर गये थे. इस दौरान किसी के पास हथियार नहीं थे. शेष पुलिसकर्मी बाहर में ही रह गये थे. इधर, ASI श्री सिंह के भागने के बाद वहां से घायल इंस्पेक्टर को निकाला गया. इसकी सूचना मिलते ही रंका थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. गढ़वा SDPO अवध कुमार यादव भी रंका पहुंचे. इस मामले में चौकीदार सुनील ठाकुर को ACB की टीम ने हिरासत में ले लिया है.

Also Read: कोडरमा में सेक्स रैकेट का खुलासा, खालसा होटल का मैनेजर व महिला सहित 4 गिरफ्तार, जानें कितने में होती थी डील
पुलिसकर्मियों ने राइफल तानकर बाहर निकाल दिया : करुणानंद राम

एसीबी डीएसपी करूणानंद राम ने कहा कि रंका थाना के ASI को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार करने आये थे. लेकिन, ASI ने अपने बचने के लिए हल्ला करके अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया. करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने उनपर राइफल तानकर मारने की धमकी देते हुए थाना परिसर से बाहर कर दिया. जब उन्होंने अपना आई कार्ड दिखाया, तब जाकर पुलिसकर्मी शांत हुए.

मैं थाना में नहीं था : थाना प्रभारी

इस संबंध में रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि वे घटना के समय थाना में नहीं थे. सूचना मिलने के बाद थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें