16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों के अनुपस्थित होने के कारण राशन कार्ड में नाम जोड़वाने के लिए लगा रहे लोग रहे ब्लॉक का चक्कर

राशन कार्ड में नाम जोड़वाने के लिए लोग लगा रहे ब्लॉक का चक्कर

गढ़वा : खरौंधी प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों व कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण प्रखंड वासियों का लंबित कार्य नहीं होने से दूर-दराज के गांव से आनेवाले ग्रामीणों का कार्य नहीं हो पा रहा है. इस कारण वे बार-बार बैरंग घर वापस लौट रहे हैं. प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों व कर्मियों की अनुपस्थिति होने का कारण प्रखंड कार्यालय में बायोमैट्रिक सिस्टम चालू नहीं होना भी एक बड़ा कारण है.

इधर प्रखंड में योग्य लाभुकों का राशन कार्ड होने के बावजूद भी राशन नहीं मिल रहा है. प्रतिदिन दर्जनों लाभुक राशन कार्ड में आधार कार्ड जुड़वाने के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. शुक्रवार को कुपा तथा चौरीया पंचायत से दर्जनों महिला तथा पुरुष राशन कार्ड में आधार कार्ड नंबर जुड़वाने के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंची थी. लेकिन एमओ के नहीं रहने के कारण लोग अपनी समस्या नहीं सुना सके.

अंत में निराश होकर घर वापस लौट गये. राशन कार्ड में आधार नंबर जुड़वाने आयी बुधनी देवी, छेगुनी कुंवर, शनिचरी देवी, फुलवंता देवी, सरस्वती देवी, बुधनी देवी, अमरावती देवी, अनीता देवी, कुंती देवी आदि ने बताया राशन कार्ड में आधार कार्ड जुड़वाने के लिए डीलर के पास अब तक पांच से सात बार राशन कार्ड और आधार कार्ड का फोटो कॉपी दे चुके हैं. लेकिन आज तक हम लोगों का राशन कार्ड में आधार नंबर नहीं जोड़ा जा सका. इसके पहले डीलर उनलोगों को राशन देते थे.

लेकिन अब डीलर राशन नहीं दे रहे हैं. वे लोग राशन कार्ड में आधार नंबर जुड़वाने के लिए प्रखंड मुख्यालय आये हैं, लेकिन पदाधिकारी के नहीं होने के कारण उन लोगों का काम नहीं हो सका. इस संबंध में एमओ सह बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लाभुक कर्मी के पास राशन कार्ड में आधार जुड़वाने के लिए आवेदन दिया है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें