Jharkhand News, Garhwa News, गढ़वा (पीयूष तिवारी) : शादी-विवाह सहित अन्य उत्सवों में सांस्कृतिक कार्यक्रम (ऑरकेस्ट्रा) में डांस करनेवाली एक नाबालिग लड़की गर्भवती हो गयी है. उसकी उम्र करीब 13 साल है़ वह पलामू जिले के रामगढ़ की रहनेवाली है. वह अभी उज्जवला गृह पलामू (चाइल्ड होम) में है. लड़की के गर्भवती होने के बाद से डांस कराने के नाम पर सेक्स रैकेट चलाने की आशंका जाहिर की जा रही है.
सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन ने पत्र के माध्यम से इस मामले से उपायुक्त को अवगत कराया है़ उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के खुटैलिया टोला निवासी गोरेलाल रंगीला उर्फ गोरेलाल चौधरी अपने घर में कई नाबालिग लड़कियों को रखता है़ वह ऑरकेस्ट्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लड़कियों से डांस करवाता है़ इसी क्रम में पिछले दिनों उसके द्वारा पलामू के सिगसिगा में डांस पार्टी कराने के लिये पांच नाबालिग लड़कियों को ले जाया जा रहा था, लेकिन इसी बीच जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी ने गढ़वा शहर के रंका मोड़ से सभी लड़कियों को संदिग्धावस्था में पाकर उनका रेस्क्यू कराया़
Also Read: गढ़वा में बिना PT टीचर के कैसे पूरा होगा मिशन ओलंपिक का सपना, जानें जिले में क्या है स्थिति
इसके बाद सभी को नियमानुसार सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत कराया गया़ जहां नाबालिग लड़कियों व गोरेलाल चौधरी ने स्वीकार किया कि उनसे डांस कराया जाता है़ पहले वह पुरूष नर्तकों (महिलाओं का वेशधर कर नृत्य करनेवाले पुरूषों) से डांस कराने का काम करता था़, लेकिन अब लड़कियों से डांस कराता है़ उसके संपर्क में करीब 18 नाबालिग लड़कियां है़ं रेस्क्यू करायी गयी सभी नाबालिग लड़कियों को अगले आदेश तक के लिये चाइल्ड होम पलामू भेज दिया गया है़
अभी तक सभी नाबालिग लड़कियां वहीं पर है़ं इसी दौरान एक नाबालिग लड़की की तबीयत खराब होने पर उसकी जांच करायी गयी, जिसमें वह गर्भवती पायी गयी़ बताया गया कि ऑरकेस्ट्रा में डांस करनेवाली नाबालिग लड़कियों की मांग गढ़वा जिला सहित सीमावर्ती राज्यों व जिलों में काफी है़ इसलिये उन्हें वहां ले जाया जाता है़ यह धंधा यहां काफी दिनों से चल रहा है़ लड़कियों ने अपने बयान में सीडब्ल्यूसी को बताया कि उन्हें एक रात के लिए एक हजार रूपये डांस करने के लिये मिलते हैं, जबकि एक हजार रूपये गोरेलाल चौधरी अपने पास रखता है. जब उन्हें काम नहीं मिलता है, तो वे सभी ईंट भट्ठे में भी काम करती हैं.
इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें कुछ देर पहले ही हुयी है़ वे इस मामले के सभी पहलुओं को देखते हुए कार्रवाई करेंगी़
Posted By : Guru Swarup Mishra