13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : थम नहीं रहा हाथियों का उत्पात, धान चट कर रहे एक हाथी की मौत, सूंड से हो रही थी ब्लीडिंग

गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के भौंरी गांव में खलिहान में रखे धान को चट करने के दौरान एक हाथी की मौत हो गयी. इस दौरान हाथी की सूंड से ब्लीडिंग भी हो रही थी. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Jharkhand News, गढ़वा न्यूज (नंद कुमार) : झारखंड में हाथियों का उत्पात कम नहीं हो रहा है. हाथियों के आतंक के बीच गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के भौंरी गांव में धान की खलिहान में एक हाथी की मौत हो गयी है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वन अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा. इस बीच जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मृत हाथी को देखने के लिए जुट रही है.

गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के भौंरी गांव में शुक्रवार की रात एक हाथी (नर)की मौत हो गई. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के अनुसार भौंरी निवासी उदय सिंह के धान की खलिहान में हाथी की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि खलिहान में रखे धान को हाथी चट कर रहे थे. उसी दौरान एक हाथी की मौत हो गई. हाथी की सूंड से ब्लीडिंग भी हुई है. हाथी की मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं चल पाया है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली घायल, भागने में सफल रहा दूसरा नक्सली

दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी शशि कुमार ने कहा कि हाथी की मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. अभी कुछ भी बता पाना संभव नहीं है. हाथी की मौत की खबर सुनकर आस-पास के गांव में आग की तरह फैल गयी. हाथी को देखने के लिए काफी संख्या महिला-पुरुष एवं बच्चों की भीड़ लगी हुई है.

Also Read: Swachh Survekshan Awards 2021 : 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में झारखंड बना नंबर 1

गढ़वा के अन्य इलाकों में भी हाथियों का आतंक जारी है. हाथियों के झुंड ने एक तरफ जहां फसलों को नुकसान पहुंचाया है, वहीं साइन बोर्ड समेत अन्य सामग्रियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण सकते में हैं. घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं.

Also Read: Bharat Bandh : झारखंड में नक्सलियों ने मचाया तांडव, बम ब्लास्ट कर उड़ाये रेलवे ट्रैक, कई ट्रेनों के रूट बदले

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें