14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: लेवी नहीं मिलने से गढ़वा के चेटे गांव में JJMP ने मचाया उत्पात,काम बंद करने की दी चेतावनी

लेवी नहीं मिलने से नाराज नक्सली संगठन JJMP ने गढ़वा के चेटे गांव में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान निर्माण कार्य में लगी JCB और ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त किया. वहीं, मुंशी और मजदूरों को निर्माण कार्य बंद करते हुए आधा दर्जन मोबाइल छिन लिये.

Jharkhand Naxal News: उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (JJMP) ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना (CM Gram Setu Yojana) के तहत गढ़वा जिला अंतर्गत चेटे गांव के हाठु नदी पर करीब पांच करोड़ की लागत से बनाये जा रहे पुल निर्माण स्थल पर पहुंचकर उत्पात मचाया. इस दौरान उसने निर्माण कार्य में लगी JCB को क्षतिग्रस्त किया गया. वहीं, लेवी की मांग करते हुए मुंशी एवं मजदूरों को निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दिया. इस दौरान नक्सलियों ने आधा दर्जन मोबाइल भी छीन लिया.

Undefined
Jharkhand news: लेवी नहीं मिलने से गढ़वा के चेटे गांव में jjmp ने मचाया उत्पात,काम बंद करने की दी चेतावनी 2

क्या है मामला

घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार की रात हथियारबंद जेजेएमपी का नौ सदस्यीय दस्ता रात के दो बजे निर्माण स्थल पर पहुंचा, लेकिन वहां किसी के नहीं रहने पर उग्रवादियों ने किराये के मकान में रह रहे मजदूर एवं मुंशी के पास पहुंचे. यहां पहुंचते ही उनकी पिटाई की. उनके आधा दर्जन मोबाइल छीन लिये गया. वहीं, निर्माण कार्य में लगी JCB और ट्रैक्टर का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया. लेवी नहीं देने पर निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी देकर चले गये. उग्रवादियों के जाते ही रातों-रात मुंशी व मजदूर डेरा बंद कर भाग गये. इसके बाद से वहां निर्माण कार्य बंद हो गया है.

Also Read: Jharkhand News: नक्सली संगठन JJMP के चार समर्थक लातेहार में गिरफ्तार, पप्पू लोहरा समेत 17 पर नामजद FIR

फोन पर लेवी की मांग की थी

इधर, घटना की सूचना मिलते ही रमकंडा थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. जानकारी के अनुसार, उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने निर्माण कार्य के संवेदक को पिछले महीने से ही फोन कर लेवी की मांग की थी. लेकिन, संवेदक ने इस बारे में किसी को जानकारी नहीं दी.

प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही है छापेमारी : थाना प्रभारी

इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में जेजेएमपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी अभियान जारी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कहा कि पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें