28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा में तेंदुए ने पांच साल के बच्चे को मार डाला, दहशत में हैं ग्रामीण

बताया जा रहा है कि गढ़वा के रोदो गांव निवासी रामनाथ तुरी का पांच वर्षीय पुत्र गांव की ही दुकान में देर शाम बिस्किट लेने गया था. बिस्किट लेकर वापस लौटने के दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे मार डाला. घर से थोड़ी दूर ले जाकर तेंदुआ उसके शव के आधे हिस्से को खा गया. इससे लोग दहशत में हैं.

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिले के भंडरिया से हृदयविदारक घटना सामने आयी है. गांव की दुकान से शाम को बिस्किट लेने गए पांच साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया और उसे मार डाला. इतना ही नहीं, उसके शव के आधा हिस्से को खा गया. इस हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है. दहशत के बीच अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

बच्चे का कपड़ा व शव मिलने से फैली सनसनी

गढ़वा जिले के रमकंडा से सटे भंडरिया थाना क्षेत्र के रोदो गांव में बुधवार की देर शाम तेंदुए ने एक पांच वर्षीय बच्चे पर हमला किया और उसे मार डाला. बच्चे की काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा ही थी. गुरुवार की सुबह बच्चे का कपड़ा व शव मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग, पुलिस प्रशासन व अंचल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के पलामू में हाथियों का कहर, दो लोगों को पटककर मार डाला, दहशत में ग्रामीण

बिस्किट लेने दुकान गया था बच्चा

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोदो गांव निवासी रामनाथ तुरी का पांच वर्षीय पुत्र गांव की ही दुकान में देर शाम बिस्किट लेने गया था. बिस्किट लेकर वापस लौटने के दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे मार डाला. घर से थोड़ी दूर ले जाकर तेंदुआ उसके शव के आधे हिस्से को खा गया. ग्रामीणों के अनुसार कुछ लोगों ने बुधवार की शाम तेंदुए के गांव में होने की सूचना दी थी, लेकिन ऐसी अनहोनी की आशंका उन्हें नहीं थी. हादसे के बाद ग्रामीण दहशत में हैं.

Also Read: राजीव कुमार कैश कांड में गिरफ्तार अमित अग्रवाल से CBI ने की 6 घंटे पूछताछ, कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, गढ़वा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें