22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: आदमखोर तेंदुए को मारने का आदेश, काबू में करने के लिए वन विभाग का ये भी है प्लान

तेंदुए ने कहर बरपाया है. चार बच्चों की जान जा चुकी है. लोग भय के बीच रहने को मजबूर हैं. झारखंड में 10 दिसंबर के बाद से इस तेंदुए ने गढ़वा में तीन और लातेहार जिले में एक बच्चे सहित कुल चार बच्चों को मार डाला है. आदमखोर तेंदुए से निपटने के लिए प्रसिद्ध शिकारी नवाब सफत अली खान को बुलाया गया है.

Jharkhand News: झारखंड वन विभाग ने आदमखोर तेंदुए को मारने का आदेश दिया है. तेंदुए को बेहोश करने या पिंजरे में बंद करने का काफी प्रयास किया गया है, लेकिन अपेक्षित सफलता अब तक नहीं मिली है. लिहाजा वन विभाग ने आदमखोर तेंदुए को मारने का आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि तेंदुए ने चार बच्चों की जान ले ली है. लोग दहशत में हैं. आदमखोर तेंदुए से निपटने के लिए हैदराबाद के प्रसिद्ध शिकारी नवाब सफत अली खान को बुलाया गया है. वे उसे काबू करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं मिल सकी है.

चार बच्चों की जा चुकी है जान

तेंदुए ने कहर बरपाया है. चार बच्चों की जान जा चुकी है. लोग भय के बीच रहने को मजबूर हैं. झारखंड में 10 दिसंबर के बाद से इस तेंदुए ने गढ़वा में तीन और लातेहार जिले में एक बच्चे सहित कुल चार बच्चों को मार डाला है. मारे गए सभी बच्चों की उम्र छह से 12 साल के बीच बतायी जा रही है. आदमखोर तेंदुए से निपटने के लिए हैदराबाद के प्रसिद्ध शिकारी नवाब सफत अली खान को बुलाया गया है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है. आखिरकार लोगों के जीवन को देखते हुए आदमखोर तेंदुए को मारने का आदेश जारी किया गया है. वैसे प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) शशिकर सामंत कहते हैं कि अभी भी उनकी प्राथमिकता तेंदुए को पकड़ना है.

Also Read: Video : वन विभाग ने जारी किया चार बच्चों की जान लेने वाले आदमखोर तेंदुए को मारने का आदेश

पहले किया गया पकड़ने का प्रयास

गढ़वा के सीएफ सह उतरी वन क्षेत्र डीएफओ दिलीप यादव ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने का काफी प्रयास किया गया. इसके बाद वन विभाग की ओर से इसे मारने का आदेश जारी किया गया है.

खतरा को देखते हुए तेंदुए को मारने का आदेश

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) शशिकर सामंत ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा कि आदमखोर तेंदुए को मारने का आदेश बुधवार शाम को जारी किया गया था. इसमें कहा गया है कि यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है कि आपको (शूटर) या किसी अन्य को खतरा हो तो आप तेंदुए को मार सकते हैं या घायल कर सकते हैं.

Also Read: गढ़वा में बच्चों का शिकार कर रहा तेंदुआ आदमखोर घोषित, हैदराबाद से शूटर अली खान को बुलाया गया

तेंदुए से निपटने में जुटे हैं प्रसिद्ध शिकारी नवाब सफत अली खान

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) शशिकर सामंत ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अभी भी तेंदुए को पकड़ना है, लेकिन यदि तेंदुआ पकड़ने की प्रक्रिया में लोगों के जीवन के लिए खतरा पैदा करता है, तो उसे मारा जा सकता है. आदमखोर तेंदुए से निपटने के लिए हैदराबाद के प्रसिद्ध शिकारी नवाब सफत अली खान को बुलाया गया है.

Also Read: Jharkhand: चाईबासा कस्तूरबा विद्यालय मामले में एक्शन, वार्डन समेत टीचर्स का ट्रांसफर, नाइट गार्ड हुआ सेवामुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें