17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: गढ़वा में लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से दहशत में लोग, अब बकरी को बनाया निशाना

गढ़वा के विभिन्न क्षेत्रों में तेंदुआ का हमला जारी है. ताजा मामला रंका अनुमंडल के लरकोरिया गांव का है, जहां तेंदुआ ने इस बार बकरी को निशाना बनाया. तेंदुआ के लगातार हो रहे हमले को लेकर लोग दहशत में हैं. वहीं, वन विभाग इसे पकड़ने के लिए हर कोशिश में जुटा है.

Jharkhand News: गढ़वा के रंका अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों तेंदुआ का हमला लगातार जारी है. तेंदुआ के हमले से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. तेंदुआ हर दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहा है. तेंदुआ के हमले से लोग दहशत में हैं. ताजा घटना में लरकोरिया में तेंदुआ ने जमीला बीबी के एक बकरे को घर में घूस कर मार डाला और अपना शिकार बना लिया.

तेंदुआ ने बकरी को बनाया निशाना

जानकारी के अनुसार, जमीला बीबी के घर के आंगन में दो बकरी बंधी हुई थी. घर में बांस के टाटी का दरवाजा लगा हुआ था. करीब आधी रात तेंदुआ आया और टाटी तोड़कर आंगन में घूस गया. उसने एक बकरी को मार डाला. तेंदुआ बकरी को दबोच कर घर से कुछ दूरी पर खेत में ले गया और वहीं अपना शिकार बनाया. दूसरा बकरी रस्सी तोड़कर भाग वहां से भागने में सफल रही. तेंदुए और बकरी की आवाज जमीला बीबी को सुनाई दी, लेकिन वह भयवश घर से बाहर नहीं निकली. सुबह करीब पांच बजे जमीला ने देखा कि उसकी बकरी बंधी हुई नहीं है और टाटी तोड़ा हुआ है. उसने लोगों को रात्रि में घर में तेंदुआ के आने एवं एक बकरी के ले जाने की जानकारी दी. ग्रामीणों ने खेत में जमीला के बकरे को मृत पाया. जमीला ने इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी है.

बच्चों ने छोड़ा स्कूल

तेंदुआ के खौफ से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. वन विभाग ने भी ग्रामीणों को तेंदुआ के पकड़े जाने तक सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है. विशेषकर बच्चों और मवेशियों को अकेले बाहर नहीं छोड़ने की सलाह दी गयी है. पुरुष-महिलाओं को भी अकेले आने-जाने से मना किया गया है. इसके कारण बाहर से आने-जाने वाले लोग शाम ढलते ही लोग अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. पूरे अनुमंडल क्षेत्र में तेंदुआ के खौफ से दहशत का माहौल बना हुआ है. गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह से तेंदुआ का हमला जारी है.

Also Read: Jharkhand News: गढ़वा में नहीं थम रहा तेंदुआ का हमला, दो बाघ का वीडियो हुआ वायरल, लोगों में दहशत

तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश जारी

स्थानीय लोगों का कहना है कि दो-तीन की संख्या में तेंदुआ क्षेत्र में उतर आये हैं. वन विभाग द्वारा तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया गया है. लेकिन अभी तक वह पिंजड़े में नहीं फंस पाया है. अभीत क यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तेंदुआ एक की संख्या में या इससे अधिक. वन विभाग के मुताबिक, तेंदुआ दो भी हो सकता है. अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ गांव में अचानक पहुंचता है और घटना को अंजाम देकर भाग जाता है. बावजूद तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें