13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में छठ घाट पर दउरा लेकर गए स्कूल संचालक अमित सिंह को अपराधियों ने मारी गोली, हालत खतरे से बाहर

गढ़वा थाना क्षेत्र के बेलचंपा स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल के संचालक अमित कुमार सिंह उर्फ बाबुल सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया. उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. गोली उनके हाथ में लगी है. चिकित्सकों ने घायल की हालत खतरे से बाहर बतायी है.

Jharkhand Crime News: गढ़वा में अपराधियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि अपराधी एक बाद एक घटना को अंजाम देते जा रहे हैं. गढ़वा थाना क्षेत्र के बेलचंपा स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल के संचालक अमित कुमार सिंह उर्फ बाबुल सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया. उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. गोली उनके हाथ में लगी है. चिकित्सकों ने घायल की हालत खतरे से बाहर बतायी है.

खतरे से बाहर हैं अमित

जानकारी के अनुसार अमित सिंह के घर में छठ पर्व हुआ था और शाम को वे दउरा लेकर घाट पर गये थे, जहां रात आठ बजे अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. इसमें वे घायल हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गोली उनके हाथ में लगी है. डॉक्टरों की मानें, तो उनकी हालत खतरे से बाहर है.

Also Read: Chhath Puja 2022: नीम पेड़ के नीचे है भगवान सूर्य की प्राचीन मूर्ति, आराधना से मन्नतें होती हैं पूरी

अपराधियों का बढ़ा हौसला

आपको बता दें कि पिछले एक महीने के रिकॉर्ड को देखें तो बेलचंपा में दो लोगों की हत्या कर दी गई. तीसरी घटना गढ़वा थाना क्षेत्र के बेलचंपा में ही हुई है, जहां समाजसेवी सह ज्ञान निकेतन स्कूल संचालक बाबुल को अपराधियों ने गोली मार दी. इसमें वे घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है.

Also Read: Chhath Puja 2022: झारखंड में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, देखिए छठ घाटों पर महापर्व छठ की छटा

अच्छे लोग सुरक्षित नहीं हैं

गढ़वा के भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार में अपराधियों का तांडव जगजाहिर हो चुका है. अच्छे लोग भी सुरक्षित नहीं हैं. दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बाबुल सिंह एक अच्छे व्यक्ति हैं, उनके साथ इस तरह की घटना से यह साबित हो रहा है कि यह सरकार अपराधियों को संरक्षण देने वाली है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.

रिपोर्ट : जीतेंद्र, गढ़वा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें