22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में सोन-कनहर परियोजना से सूखे जलाशयों में आयेगी जान, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य, जानें क्या है यह योजना

गढ़वा में सोन-कनहर अंडरग्राउंड पाइप लाइन परियोजना से जिले के सूखे जलाशयों में जान आयेगी. यह योजना सही तरीके से पूरा हुआ तो जिले के 366 जलाशयों में कभी पानी की कमी नहीं होगी. केंद्र सरकार प्रयोजित इस योजना को 1276 करोड़ रुपये की लागत से जून 2024 तक पूरा करना है.

गढ़वा, पीयूष तिवारी : सुखाड़ व समय पर बारीश नहीं होने की वजह से प्रभावित गढ़वा जिले के 366 छोटे व बड़े जलाशयों के दिन बदलने वाले हैं. सोन-कनहर अंडरग्राउंड पाइप लाइन परियोजना से गढ़वा जिले की 22 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. 1276 करोड़ रुपये की लागत से इस योजना को पूरा किया जाना है. साल 2019 में शुरू की गयी इस योजना को मार्च 2022 तक पूरा करना था, लेकिन कोरोना काल की वजह से काम प्रभावित हुआ है. अब इस कार्य को 30 जून 2024 तक पूरा करने का समय तय किया गया है. वर्तमान में इस योजना का करीब 50 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. एल एंड टी नामक कंपनी इस कार्य को कर रही है.

क्या है सोन-कनहर अंडरग्राउंड पाइप लाइन परियोजना

केंद्र सरकार की ओर से यह योजना गढ़वा जिले की भूमि को सिंचित करने के लिये है. इस योजना से जिले के 20 में से 18 प्रखंडों में स्थित खेतों तक सिंचाई योजना का पानी पहुंचाया जायेगा. इस योजना के तहत कांडी प्रखंड स्थित दारीदह गांव के सोन नदी, रंका प्रखंड के भौंरी तथा बड़गड़ प्रखंड के उगरा गांव स्थित कनहर नदी से बरसात के दिनों में जब सोन व कनहर नदी में पानी भर जाता है, तब बड़े मोटर पंप के माध्यम से पानी लेकर उसे जिले के 366 जलाशयों को भरा जायेगा. इससे सूखे की वजह से डैम, तालाब, बड़े आहर सहित अन्य छोटे जलाशयों में कभी भी पानी की कमी नहीं होगी. चुकी सोन व कनहर बड़ी व लंबी नदियां हैं. इस वजह से कम बारीश में भी इन नदियों में पर्याप्त पानी बरसात में आ जाता है.

इन नदियों का पानी बेकार होकर बह जाता है, इसलिये इन नदियों के बरसाती पानी का सदुपयोग करते हुये गढ़वा जिले के जलाशयों तक पहुंचाने की योजना बनायी गयी है. इस योजना के तहत ग्रामीणों से भूमि का अधिग्रहण कर करीब 20 एकड़ जमीन पर स्थायी स्ट्रैक्चर खड़ा करना है. इसमें छह स्थानों पर पंप हाउस, छह स्थानों पर डिलेवरी चेंबर तथा आठ स्थानों पर ब्रेक प्रेसर टैंक का निर्माण किया जाना है. जिले के कांडी व रंका में दो-दो तथा भवनाथपुर व भंडरिया में एक-एक पंप हाउस का निर्माण कराया जा रहा है.जबकि कांडी, भवनाथपुर, नगरउंटारी एवं भंडरिया में एक-एक तथा रंका में दो डलेवरी चेंबर का निर्माण कराया जा रहा है. इसी तरह रमना, चिनियां, रमकंडा, धुरकी में एक-एक एवं गढ़वा व रंका में दो-दो ब्रेक प्रेसर टैंक का निर्माण कराया जायेगा.

Also Read: लोहरदगा में बीमारियों को न्योता दे रहा प्रदूषण, लोगों में बढ़ रहा है चिड़चिड़ापन, तनाव, अनिद्रा और मानसिक रोग
इन बड़े जलाशयों की दूर होगी पानी की समस्या

गढ़वा जिले के बड़े डैम अन्नराज, पनघटवा, चिरका, उतमाही, बायीं बांकी, फूलवरिया, सरस्वतिया, कवलदाग, पंडरवा, बभनीखांड़, बंबा आदि में भी इस योजना के तहत पानी पहुंचेगी. इस योजना के तहत सरस्वतिया, कलवदाग, बभनीखांड़, उतमाही, पंडरवा जैसे बड़े जलाशयों में सोन नदी से पानी पहुंचाया जाना है. जबकि पनघटवा, बायीं बांकी व अन्नराज में भौंरी गांव स्थित कनहर नदी से पानी डाली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें