23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : अंतर विद्यालय भाषण व प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा. निर्णायक मंडली में दिनेश कुमार शुक्ला, शिव नारायण चौबे, अशोक कुमार सिंह, सत्यप्रकाश पांडेय व तहमीना परवीन शामिल थे.

श्री बंशीधर नगर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता तथा प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दोनों प्रतियोगिता चार ग्रुपों में आयोजित हुई. भाषण प्रतियोगिता के ग्रुप-ए के लिए निर्धारित विषय श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में विकास की संभावना पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में मां नगीना शाही महाविद्यालय की ब्यूटी कुमारी प्रथम, प्लस टू उच्च विद्यालय नगर उंटारी की अस्मिन खातून ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.

ग्रुप-बी पर्यावरण विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल, भवनाथपुर टाउनशिप की पूर्णिमा कुमारी को प्रथम, होली क्रॉस उच्च विद्यालय नयाखांड़ के कुलदीप लकड़ा द्वितीय व सरस्वती विद्या मंदिर की शिखा रानी तृतीय स्थान पर रही. इसी तरह से ग्रुप-सी के लिए नारी शक्ति विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर की अक्षिता द्विवेदी प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर की समृद्धि प्रशांत सहाय द्वितीय तथा राजकीय मध्य विद्यालय नगर उंटारी की जारा परवीन व गुरुकुल पब्लिक स्कूल नगर उंटारी के अश्विनकांत संयुक्त रूप से तृतीय रहे.

Also Read: गढ़वा: जेएसएलपीएस की महिलाओं के बीच बंटा 44 लाख का चेक

जबकि ग्रुप-डी के लिए स्वच्छता विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में गुरुकुल पब्लिक स्कूल की निशा पांडे प्रथम, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की अक्षांश चौबे द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर की अर्पणा कुमारी व होली क्रॉस उच्च विद्यालय नया खाड़ के ओनिक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा. निर्णायक मंडली में दिनेश कुमार शुक्ला, शिव नारायण चौबे, अशोक कुमार सिंह, सत्यप्रकाश पांडेय व तहमीना परवीन शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमलेश पांडेय व देवशंकर प्रसाद ने किया.

प्रश्नमंच प्रतियोगिता में डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल बना विजेता

इधर प्रश्न मंच प्रतियोगिता में ग्रुप-ए में डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल के स्वप्ननिल द्विवेदी, सुधांशु शुक्ला व कृष शिखा विजेता बने तथा मां नगीना शाही महिला महाविद्यालय की अर्चना कुमारी, रिशु कुमारी व ब्यूटी कुमारी उपविजेता बनी. जबकि ग्रुप-बी में डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर की पूर्णिमा कुमारी, शुभ आदित्य व उत्सव तिवारी विजेता तथा होली क्रॉस उच्च विद्यालय नया खाड़ के कुलदीप लकड़ा, सबरुन खातून व आरती कुमारी उपविजेता बने. ग्रुप-सी में राजकीय मध्य विद्यालय नगर ऊंटारी मुस्कान कुमारी, तौफीक आलम व प्रियांशू कुमार विजेता बने तथा सरस्वती विद्या मंदिर की यास्फी रानी, निधि कुमारी व उत्सव राज उपविजेता बने. इसी तरह से ग्रुप-डी में रामाश्रम विद्या निकेतन की आकृति कुमारी, आरव पांडेय व हंस कुमार पांडेय विजेता तथा गुरुकुल पब्लिक स्कूल के विपुल राज, विराज राज व आर्य पांडेय उपविजेता रहे. प्रश्न मंच प्रतियोगिता का संचालन अधिवक्ता ब्रजेश कुमार चौबे ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें