रमकंडा (गढ़वा) : गढ़वा जिले से सटे छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर, रामानुजगंज व बलरामपुर वन परिक्षेत्र के सिंदूर नदी के पास पिछले दिनों बाघ देखे जाने के बाद गढ़वा दक्षिणी वन क्षेत्र में बाघ के आने की आशंका व्यक्त की जा रही है. हालांकि गढ़वा वन क्षेत्र के अधिकारियों ने इस क्षेत्र में बाघ के आने की पुष्टि नहीं की है. बावजूद इसके आशंका के आधार पर लोगों को सतर्कता बरतने व सुरक्षा को लेकर जागरूक करने में वन विभाग जुट गया है. गढ़वा दक्षिणी वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें भी मिली है. लोगों को सतर्कता बरतने व बचाव को लेकर जागरूक किया जाएगा.
बाघ की फोटो ली और वीडियो बनाया
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान से निकले बाघ के पिछले एक सप्ताह से गढ़वा के सीमावर्ती क्षेत्र में होने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी तक बाघ ने छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मवेशियों का शिकार किया है. शनिवार की रात बलरामपुर व रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम सेंदुर के मुख्य मार्ग के पास चारपहिया वाहन से गुजर रहे लोगों ने बाघ की तस्वीर भी ली और वीडियो भी बनाया.
Also Read: झारखंड: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी, चेन्नई ले जाने की तैयारी
वन विभाग अलर्ट
उल्लेखनीय है कि गढ़वा का दक्षिणी वन क्षेत्र छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जंगली क्षेत्रों को छूता है. ऐसे में बाघ के इस क्षेत्र में आने की आशंका को देखते हुए वन विभाग सतर्क हो गया है. गढ़वा दक्षिणी वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें भी मिली है, लेकिन गढ़वा क्षेत्र में बाघ के होने की पुष्टि नहीं हुई है. इसके बावजूद ग्रामीणों को सतर्कता बरतने व बचाव को लेकर जागरूक किया जायेगा.
Also Read: Water Crisis: पेयजल के लिए हाहाकार, 500 मीटर दूर रागड़ो नदी से पीने का पानी लाने पर हैं मजबूर