23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया: बुधवार को ही होनी थी बाल कैदी की बेल, रिमांड होम में मौत पर हंगामा…

मनोज सिंह के 17 वर्षीय बेटे अविनाश कुमार की मौत के मामले में बुधवार को मगध मेडिकल कॉलेज परिसर में परिजनों ने खूब हंगामा किया. अविनाश की हत्या करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

गया: रिमांड होम में बंद बाल कैदियों की मारपीट के शिकार हुए इमामगंज थाना क्षेत्र के बसेता गांव के रहनेवाले मनोज सिंह के 17 वर्षीय बेटे अविनाश कुमार की मौत के मामले में बुधवार को मगध मेडिकल कॉलेज परिसर में परिजनों ने खूब हंगामा किया. अविनाश की हत्या करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को गया-चेरकी मुख्य सड़क पर मगध मेडिकल अस्पताल के पास रख कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की जानकारी होते ही सदर एसडीओ राजीव कुमार, डीएसपी सहित मगध मेडिकल थाने की पुलिस वहां पहुंची और उग्र परिजनों को समझाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद लोगों ने अधिकारियों से आरोप लगाते हुए कहा कि अविनाश के शरीर पर काफी चोट के निशान हैं. इससे स्पष्ट है कि रिमांड होम में जबरदस्त मारपीट हुई है और इससे उसकी मौत हो गयी.

डीएम पहुंचे मगध मेडिकल अस्पताल, परिजनों से मिले

बाल सुधार गृह में बंद अविनाश सिंह की मौत होने की जानकारी होने पर डीएम डॉ त्यागराजन बुधवार को मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे और मृतक के पिता से मुलाकात की. उनसे घटना की पूरी जानकारी ली. डीएम ने कहा कि घटना काफी दु:खद है. मगध मेडिकल में पोस्टमार्टम का वीडियो ग्राफी के साथ करवाने का निर्देश दिया है. साथ ही एक मेडिकल कमेटी बनाकर पोस्टमार्टम का कार्य कराने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने उनके परिजन को बताया कि उक्त घटित घटना की जांच कराने के लिए एक प्रशासन की टीम बनाया गया है, जो पूरी निष्पक्षता के साथ हर एक बारीकियों की जांच करेंगे.

Also Read: भागलपुर मौसम: आंधी-बारिश के बाद तेज धूप से बढ़ी गर्मी, जानें कब बरसेंगे मेघ…
दोषी पर होगी कठोर कार्रवाई 

डीएम ने आश्वस्त कराया की प्रशासन पर भरोसा रखें. अच्छी तरीके से जांच कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने बताया कि न्यायिक जांच के लिए भी डिस्ट्रिक्ट जज को पत्र भेजा गया है, ताकि और बेहतर तरीके से घटना की जांच हो सके. जांच में कि जो भी दोषी पाये जायेंगे, संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. मृतक के पिता मनोज सिंह ने डीएम से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द उन्हें न्याय मिले तथा दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि हमारे एवं हमारे परिजन द्वारा प्रशासन द्वारा किये जाने वाले जांच में पूरी मदद में पूरी सहयोग बरती जायेगी. इस मौके पर सदर एसडीओ राजेश कुमार, मगध मेडिकल के अधीक्षक व प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

पोस्टमार्टम के बाद किया गया अंतिम संस्कार

इमामगंज के बसेता गांव के रहनेवाले अविनाश कुमार की मौत होने पर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बसेता श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया है. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

Also Read: बिहार: लखीसराय में नकली चालान पर बालू की ढुलाई का खेल चल रहा है धड़ल्ले से, एक चालान पर दो-दो वाहनों से ढुलाई
रामपुर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

पीड़ित पिता के बयान पर अविनाश की मौत के मामले में रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही इस मामले की जांच करने मंगलवार की रात सिटी एसपी हिमांशु रिमांड होम गये थे. वहां उन्हें जानकारी मिली है कि रिमांड होम में अविनाश के साथ मारपीट हुई है. सिटी एसपी ने उक्त जानकारी मंगलवार की रात परिजनों काे दी थी. इधर, पीड़ित मनोज सिंह ने बताया कि बुधवार को उनके बेटे की बेल होनी था. लेकिन, होनी प्रबल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें