15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गया में घर से बुला कर युवक की हत्या, शीतलगढ़ गांव में घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

Bihar Crime News: शीतलगढ़ के गिरजा यादव के पुत्र सुबोध कुमार का शव अमवा गांव के बधार में सिर कटा हुआ पाया गया. इसके बाद वहां पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. युवक की पहचान होने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये.

गया जिले के कोंच प्रखंड स्थित शीतलगढ़ गांव के गिरजा यादव के 17 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार की गांव के ही लोगों द्वारा शनिवार की रात घर से बुला कर गर्दन काट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने शव को कब्जे में लेने से रोक दिया. मृतक के परिजन व ग्रामीण हत्यारों को गिरफ्तार करने व मुआवजा की मांग पर अड़े हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार, शीतलगढ़ के गिरजा यादव के पुत्र सुबोध कुमार का शव अमवा गांव के बधार में सिर कटा हुआ पाया गया. इसके बाद वहां पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. युवक की पहचान होने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये. मृतक के पिता गिरजा यादव के अनुसार, गांव के ही सूरजमल यादव के पुत्र अमित यादव ने फोन कर सुबोध को अपने घर पर बुलाया था. लेकिन, उन्होंने अपने पुत्र से पूछा कि इतनी रात को कहां जा रहा है, तो उसने बताया कि मुकेश बुला रहा है. गिरजा यादव ने कहा कि मुकेश के घर पर मेरा पुत्र जाते रहता था.

Also Read: Patna News: गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के चार सदस्य डूबे, दो की मौत

हमलोग भी इतना केयर नहीं कर पाये. देर रात को मुकेश के घर पता करने गये तो उसके परिजनों ने बताया कि आपका बेटा यहां से चला गया है. रविवार की अहले सुबह अमवा के बधार में बेटे की सिर कटी लाश बरामद हुई. पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है. इधर, विश्वस्त सूत्रों के मानें, तो उक्त गांव की एक बहू कुछ दिन पूर्व घर से निकल कर किसी के साथ प्रेमप्रसंग मामले में भाग गयी थी और मृतक पर ही शंका व्यक्त की जा रही थी. युवक की हत्या उसी घटना को जोड़ कर देखा जा रहा है. हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें