Bihar Election 2020 गया: नगर विधानसभा सीट की तरह ही जिले की बेलागंज विधानसभा सीट बीते 30 वर्षों से एक ही पार्टी व उम्मीदवार के खाते में है. नगर विधानसभा सीट पर डॉ प्रेम कुमार भाजपा का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं, तो वहीं बेलागंज विधानसभा सीट से डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव राजद का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं.
हालांकि शुरुआत में दो टर्म 1990 व 1995 में डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़े व जीत हासिल की. 2000 से लेकर अब तक वे राजद के टिकट पर चुनाव लड़ते आ रहे हैं और जीतते भी. उनसे पहले 1962 से 1985 तक बेलांगज विधानसभा सीट से कांग्रेस व अन्य पार्टियों के विधायक रहे. 1990 से लेकर 2015 तक यह सीट डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के खाते में ही है. इस दौरान दूसरे दलों के कई वरीय नेताओं ने भी इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. लेकिन, जीत हासिल करने में असफल रहे.
1990 में पहली बार बेलागंज विधानसभा सीट से जनता दल के टिकट पर सुरेंद्र प्रसाद यादव ने चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उन्होंने 3.34 प्रतिशत मार्जिन से जीत हासिल की. उन्हें 55799 मत प्राप्त हुए,उनके प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस के अभिराम शर्मा को 51297 वोट मिले. 1995 के चुनाव में सुरेंद्र प्रसाद यादव ने 27.01 प्रतिशत की मार्जिन से जीत हासिल की. इस चुनाव में उन्हें 62548 वोट मिले,उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अभिराम शर्मा को 33833 मत मिले. 2000 में डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने राजद की टिकट पर चुनाव लड़ा और 17.84 प्रतिशत की मार्जिन से जीत हासिल की. इस चुनाव में उन्हें 61840 मत प्राप्त हुए, उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के कृष्ण कुमार सिंह को 39106 वोट मिले.
2005 (फरवरी) के चुनाव में डॉ यादव ने 21.93 प्रतिशत की मार्जिन से जीत हासिल की. इस चुनाव में उन्हें 59154 वोट मिले, उनके प्रतिद्वंद्वी लोजपा के मो. अमजद को 35911 मत प्राप्त हुए. 2005 (अक्तूबर) के चुनाव में डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को 8.39 प्रतिशत मार्जिन से जीत मिली. इस चुनाव में उन्हें 33475 वोट मिले, जबकि जदयू से चुनाव लड़ रहे मो. अमजद को 27125 मत प्राप्त हुए. 2010 विधानसभा चुनाव में डाॅ यादव ने 3.81 प्रतिशत मार्जिन से जीत हासिल की. इस चुनाव में उन्हें 53079 वोट मिले, उनके प्रतिद्वंद्वी जदयू के मो. अमजद को 48441 वोट मिले. 2015 विधानसभा में सुरेंद्र प्रसाद यादव ने 21.73 प्रतिशत के बड़े मार्जिन से हम के शारिम अली को मात दी. इस चुनाव में डॉ यादव को 71067 वोट मिले, उनके प्रतिद्वंद्वी शारिम अली को 40726 वोट मिले.
1962- रामेश्वर मांझी (आइएनसी)
1967 – एसएन सिन्हा (एसएसपी)
1972 – जितेंद्र प्रसाद सिंह (एनसीओ)
1977 – शंभु प्रसाद सिंह (जेएनपी)
1980- शत्रुघ्न शरण सिंह (आइएनसी)
1985- अभिराम शर्मा (आइएनसी)
1990- डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव (जनता दल)
1995 – डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव (जनता दल)
2000- डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव (राजद)
2005 (फरवरी)- डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव (राजद)
2005 (अक्तूबर)- डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव (राजद)
2010- डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव (राजद)
2015 – डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव (राजद
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya