बिहार: गया जिला के बेलागंज प्रखंड क्षेत्र के मेन थाना अंतर्गत पाइबिगहा बाजार में गुरुवार को स्थानीय पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर छापेमारी की. इसमें संचालक को गिरफ्तार करते हुए नर्सिंग होम को सील किया गया. वहीं बाजार में संचालित कई अन्य नर्सिंग होम की भी जांच टीम ने की. जहां संचालकों को अपने नर्सिंग होम के वैध कागजात दो दिनों के अंदर जमा किये जाने का निर्देश दिया गया. बेलागंज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को पाइबिगहा बाजार में डॉ दिव्या कुमारी के नर्सिंग होम में छापेमारी की, जहां व्यापक पैमाने पर अनियमितता पायी गयी.
चिकित्सा पदाधिकारी डा मृत्युंजय कुमार ने बताया कि नर्सिंग होम में रहे चिकित्सक के द्वारा कोई उपयुक्त डिग्री या कागजात नहीं दिखाया गया. वहीं, नर्सिंग होम में पांच ऑपरेशन किये गये मरीज भर्ती पाये गये. भर्ती मरीजों से पूछे जाने पर बताया कि सभी का ऑपरेशन डॉ बसंत कुमार के द्वारा किया गया है, जबकि मौके पर रहा नर्सिंग का संचालक बसंत कुमार खुद को नर्सिंग होम का स्टाफ बता रहा था. साथ ही जांच के दौरान नर्सिंग होम में काफी मात्रा में एक्सपायरी डेट वाली दवाएं मरीजों को दी गयीं मिलीं. ओटी में भी मानक के अनुसार सुविधा उपलब्ध नहीं थी. इसके बाद नर्सिंग होम संचालक बसंत कुमार को हिरासत में लेते हुए पाइबिगहा ओपी पुलिस को सौंप दिया गया है.
Also Read: जल परिवहन: गंगा नदी में कम्यूनिटी जेटी और रो-रो टर्मिनल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू, मिनी पोर्ट होगा विकसित
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नर्सिंग होम संचालक और उक्त नर्सिंग होम की चिकित्सक दिव्या कुमारी पर पाई बिगहा ओपी में विधि संगत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. इधर एक नर्सिंग होम में छापेमारी की सूचना के बाद पाई बिगहा बाजार में संचालित अन्य अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया. सभी नर्सिंग होम संचालक अपने अपने क्लिनिक को बंद कर भाग गये.