20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया: ट्रेन में सोते हुए यात्रिओं से चुराए 2.45 लाख रुपये के गहने व मोबाइल, पटना का युवक धराया

गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी के गहने व मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान पटना के नीम कुआं जयराम बाजार के रहनेवाले रितेश कुमार के रूप में की गयी है.

गया: आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी के गहने व मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान पटना के नीम कुआं जयराम बाजार के रहनेवाले रितेश कुमार के रूप में की गयी है. डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ सीनियर कमांडेंट) जेथीन बी राज ने बताया कि ट्रेनों को सुरक्षित पास कराने को लेकर आरपीएफ की टीम ने एक अभियान चलाया. दो नंबर प्लेटफॉर्म पर दुर्गियाना एक्सप्रेस के एसी कोच से एक व्यक्ति को उतर कर संदिग्ध अवस्था में फुटओवर ब्रिज पर जाते हुए देखा गया. शक होने पर रोक कर पूछताछ की गयी, तो घबराने लगा.

बैग से निकला लेडिज पर्स

पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें एक लेडिज पर्स पाया गया. इसमें सोने का आभूषण वजन 30.09 ग्राम व तीन मोबाइल फोन, नकद 61,970 रुपये के साथ-साथ एक कलाई घड़ी, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड पाया गया. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने लायी. युवक ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि सभी सामान दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री का है. सोने के दौरान सारा सामान चोरी कर लिया हूं.

Also Read: RIGHT TO EDUCATION: 203 प्राइवेट स्कूलों के 2229 सीटों पर कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, आवेदन आज से
पुलिस ने पीड़ित यात्री से किया संपर्क

आरपीएफ की टीम ने मोबाइल के माध्यम से पीड़ित यात्री से संर्पक किया. उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के सिंगूर की यासीना मौला के रूप में की गयी. पीड़ित महिला ने बताया कि अमृतसर से कोलकाता के लिए छह लोग यात्रा कर रहे थे. सामान इन्हीं लोगों का है. वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चोरी गये सामान की पहचान करायी गयी. इधर, गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बरामद किये गये सामान व गहनों की कीमत दो लाख 45 हजार 630 रुपये आंकी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें