बोधगया में फुटपाथी दुकानदारों के दर्द को समझते हुए डीएम डॉ त्यागराजन के निर्देश पर मंगलवार को दुकानें लगाने की इजाजत दे दी गयी. इसमें महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का हवाला दिया गया और निर्देशित किया गया कि जयप्रकाश उद्यान के मुख्य द्वार के पश्चिम में ही चहारदीवारी के सटे एसबीआइ मोड़ तक दुकानें लगायी जा सकेंगी. शेष दुकानदारों को सड़क के उत्तर दिशा में खाली जगह पर दुकान लगाने को कहा गया है.
डीएम की अनुमति के बाद बोधगया नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह दुकानदारों के धरना स्थल पहुंच कर उन्हें निर्धारित जगहों पर दुकानें लगाने को कहा और अनशन पर बैठे कुछ दुकानदारों को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया. होली के पहले दुकान लगाने की इजाजत मिलने पर दुकानदारों ने प्रशासन की जयकारा करते हुए अपनी-अपनी दुकानों को सजाने में जुट गये.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि त्योहार को देखते हुए अस्थायी रूप से दुकान लगाने की इजाजत दी गयी है और जल्द ही वेंडिंग जोन बना कर सभी दुकानों को शिफ्ट किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि दुकानों को हटाये जाने के बाद से फुटपाथी दुकानदार धरने पर बैठे थे.