गया. 31 मई की देर रात गुरुआ थाना क्षेत्र के लकड़ाही गांव के रहने वाले सुखदेव यादव के बेटे 24 वर्षीय इंजीनियर अशोक यादव की हुई हत्या और छह जून मंगलवार की सुबह गुरुआ थाना क्षेत्र की नगवां पंचायत के योगिता गांव के रहने वाले रामदेव यादव के 35 वर्षीय बेटे उपेंद्र यादव की हुई मौत का खुलासा गया पुलिस ने कर लिया है. बुधवार को एसएसपी आशीष भारती की मॉनीटरिंग में गठित एसआइटी ने उक्त हत्याकांड की मुख्य सूत्रधार अशोक यादव की नयी नवेली दुल्हन रेवती कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी बुधवार की शाम पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी ने दी.
एसएसपी ने कहा कि उक्त घटना जीजा-साली के प्रेम कहानी की उपज है. लकड़ाही गांव के रहने वाले अशोक यादव की शादी 29 मई को औरंगाबाद जिले के अकौनी-नवगढ़ गांव की रहने वाली रेवती कुमारी के साथ हुई थी. रेवती की शादी कराने में उसके मौसेरे बहनोई योगिता गांव के रहनेवाले उपेंद्र यादव ने महती भूमिका निभायी थी. लेकिन, इस शादी के पहले से जीजा उपेंद्र यादव व साली रेवती के बीच प्रेम संबंध था. इस शादी के होने के पहले ही रेवती ने अपने जीजा उपेंद्र यादव के साथ मिल कर अशोक यादव की हत्या की साजिश रची थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी.
एसएसपी ने बताया कि शादी के दूसरे दिन यानी 31 मई की रात अशोक यादव अपने घर पर था. तब जीजा-साली यानी उपेंद्र व रेवती ने साजिश रचकर 31 मई की रात करीब 07:30 बजे अशोक यादव को घर से बाहर भेजा. इस दौरान अशोक की पत्नी रेवती अपने जीजा उपेंद्र यादव को उसका लोकेशन लगातार बताती रही और तमरूआ व गुलनी गांव के बीच उत्तर कोयल नहर के किनारे उपेंद्र यादव ने हमला कर अशोक यादव की हत्या धारदार हथियार से कर दी.
एसएसपी ने बताया कि एक जून की सुबह अशोक यादव का शव बरामद किया. इस हत्याकांड को लेकर गुरुआ थाने में धारा 302, 201 व 120 बी के तहत एक जून को प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर सिटी एसपी हिमांशु के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें शेरघाटी डीएसपी सह एएसपी, शेरघाटी सर्किल इंस्पेक्टर, शेरघाटी, गुरुआ व आमस थानाध्यक्ष व टेक्निकल सेल को शामिल किया गया. जांच के दौरान एसआइटी ने पाया कि अशोक यादव की पत्नी रेवती कुमारी और उपेंद्र यादव के बीच प्रगाढ़ संबंध है. इसी बिंदु पर छानबीन करने के दौरान छह जून की सुबह अशोक यादव का शव आमस थाना क्षेत्र के लेम्बुआ गांव के जीटी रोड के किनारे मिला.
मामले में आमस थाने में यूडी केस दर्ज किया गया और मेडिकल बोर्ड का गठन करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया. इधर, एसआइटी ने अशोक यादव की हत्याकांड में वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू किया, तो पाया गया कि उपेंद्र यादव व उनकी साली रेवती कुमारी के बीच अवैध संबंध है और दोनों में मोबाइल फोन पर लगातार बातचीत हो रही है. तब रेवती कुमारी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गयी, तो उसने अपने पति अशोक यादव की हत्या उपेंद्र यादव से कराने की बात स्वीकार कर ली.
Also Read: गया में शादी के 48 घंटे बाद ही मिट गया दुल्हन की मांग का सिंदूर, धारदार हथियार से दूल्हे की हत्या
एसएसपी ने बताया कि मौसेरे जीजा उपेंद्र यादव से अवैध संबंध होने के कारण रेवती कुमारी ने अपने पति की हत्या करायी है. रेवती के पास से जब्त मोबाइल फोन सहित अन्य सबूतों की फोरेंसिक जांच को लेकर पटना स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा जा रहा है. ताकि, इस हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित को सजा दिलायी जा सके. एसएसपी ने बताया कि उपेंद्र यादव की मौत के कारणों के खुलासा को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.