16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में सीएम ने पितृपक्ष मेला की तैयारियों का लिया जायजा, कहा फल्गु नदी में साल भर रहेगी जल की उपलब्धता

मुख्यमंत्री ने कहा कि पितृपक्ष मेला अवधि में एवं साल भर तीर्थयात्रियों के लिये फल्गु नदी में पानी मौजूद रहेगा. मुख्यमंत्री ने सीता-कुंड का निरीक्षण करते हुए रबड़ डैम से सीता कुंड को कनेक्ट करने के लिए रास्ते का निर्माण कराने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि गया में पितृ पक्ष मेले के दौरान और सालों भर फल्गु नदी में पानी की उपलब्धता रहेगी. सोमवार को गया में पितृपक्ष मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर मुख्यमंत्री ने जायजा लिया. सबसे पहले विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने देवघाट का निरीक्षण किया और रबड़ डैम परियोजना की कार्य प्रगति की जानकारी ली.

तीर्थयात्रियों के लिये फल्गु नदी में पानी मौजूद रहेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से पितृपक्ष मेला अवधि में एवं साल भर तीर्थयात्रियों के लिये फल्गु नदी में पानी मौजूद रहेगा. मुख्यमंत्री ने सीता-कुंड का निरीक्षण करते हुए रबड़ डैम से सीता कुंड को कनेक्ट करने के लिए रास्ते का निर्माण कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने सीता कुंड में पूजा-अर्चना की और अक्षय वट का निरीक्षण किया.

सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नियमित तौर पर साफ-सफाई और सभी प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया, ताकि पिंडदानियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ब्रह्म सरोवर एवं वैतरणी सरोवर का भी निरीक्षण किया.

गंगा का जल हर घर तक पहुंचेगा 

समीक्षा के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बताया कि गया में गंगा का जल शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर तक अक्टूबर माह तक पहुंचा दिया जाएगा राजगीर, नवादा, गया एवं बोधगया में लोगों को गंगा का जल शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए काम किया जा रहा है. यह काम जल्द पूर्ण हो जाएगा तो खुशी मिलेगी.

Also Read: भागलपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान रोको-टोको के साथ लेना होगा फोटो, पुलिस मुख्यालय ने दिया निर्देश
55 पिंड वेदी बनाये गये

शहर का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने गया समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पितृपक्ष मेला- 2022 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम डा त्याग राजन एसएम ने प्रजेंटेशन दिया. सीएम को बताया गया कि नौ सितंबर से आरंभ हो रहे पितृ पक्ष मेला 25 सितंबर तक चलेगा. 55 पिंड वेदी बनाये गये हैं. इनमें सभी महत्वपूर्ण घाटों पर सभी प्रकार की तैयारियां की गयी हैं. पदाधिकारियों को बेहतर व्यवस्था के संचालन की जिम्मेवारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें