13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUSB में 7 साल बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि, जानिए क्यों है खास

बोधगया स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में सात साल बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन होने वाला है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. इस समारोह में शामिल होने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.

बिहार के बोधगया स्थित NAAC (राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद) से उच्चतम A++ ग्रेड प्राप्त सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) के उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री व मेडल प्रदान करने के लिए 19 अक्टूबर को पहली बार अपने स्थायी 300 एकड़ के हरे-भरे परिसर में तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है. सीयूएसबी के पीआरओ मो मुदस्सीर आलम ने इस संबंध में बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष) मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. भव्य समारोह का आयोजन सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह की देखरेख में किया जायेगा.

7 साल बाद हो रहा दीक्षांत समारोह का आयोजन

विश्वविद्यालय के कुलपति ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इससे पहले द्वितीय दीक्षांत समारोह 2016 में बीआइटी पटना स्थित अस्थायी परिसर (किराये के मकान) में आयोजित किया गया था. जिसके बाद अब यह तीसरा दीक्षांत समारोह सात वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आयोजित होने जा रहा है.

Undefined
Cusb में 7 साल बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि, जानिए क्यों है खास 2

टॉपर्स को दिए जाएंगे ये मेडल

प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि स्थायी परिसर में आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष व उल्लास का माहौल है. गौरतलब हो कि दीक्षांत समारोह में टॉपर्स को डिग्री के साथ मेडल दिये जायेंगे जिनमें चांसलर गोल्ड मेडल, स्कूल गोल्ड मेडल, डिपार्टमेंट गोल्ड मेडल आदि शामिल हैं.

इस अकादमिक वर्ष के छात्रों को दी जाएगी डिग्री

परीक्षा नियंत्रक डॉ शांति गोपाल पाइन द्वारा विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह के संबंध में एक अधिसूचना जारी की गयी है. अधिसूचना में कहा गया है कि दीक्षांत समारोह अकादमिक वर्ष 2016 (बी वोक), 2017 (एलएलएम/ एम फिल/ पीएचडी), 2018, 2019 व 2020 के दौरान उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री प्रदान करने के लिए आयोजित किया जायेगा.

समारोह में शामिल होने के लिए करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अधिसूचना में लिखा गया है कि वैसे उम्मीदवारों ने उपरोक्त अवधि के दौरान अंडर ग्रेजुएट (यूजी), पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) व एमफिल / पीएचडी में उत्तीर्ण किया है, उनको सूचित किया जाता है कि वे सीयूएसबी की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर जाएं व आठ अक्तूबर यानी रविवार तक सीयूएसबी की वेबसाइट पर उपलब्ध दीक्षांत पंजीकरण लिंक के माध्यम से खुद को पंजीकृत करें. इसके लिए दीक्षांत समारोह शुल्क के रूप में 500 रुपये (गैर वापसी योग्य) की राशि का ऑनलाइन भुगतान करना आवश्यक है.

Also Read: PHOTOS: BPSC 69वीं पीटी परीक्षा में अभ्यर्थी एक-दूसरे से मिलकर हल कर रहे थे सवाल, लाइव स्ट्रीमिंग में गए पकड़े

प्रतिभागियों को प्रमाणपत्रों के साथ पहुंचना होगा सीयूएसबी

छात्रों को दीक्षांत समारोह के पोशाक (पगड़ी व अंगवस्त्र) के लिए 500 रुपये (वापसी योग्य) की राशि का भुगतान करना होगा जो पोशाक वापस करने पर वापस कर दिया जायेगा. पोशाक 17-18 अक्तूबर की सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच विश्वविद्यालय परिसर में वितरित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए व पोशाक प्राप्त करने के लिए पंजीकृत सभी उम्मीदवारों को दीक्षांत समारोह शुल्क की रसीद, पहचान प्रमाण, आधार कार्ड की एक प्रति के साथ-साथ अंतिम सेमेस्टर ग्रेड रिपोर्ट / संचयी ग्रेड रिपोर्ट /अंतिम डिग्री प्रमाण पत्र / उन्हें जारी किये गये प्रवासन प्रमाण पत्र की एक प्रति जमा करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए परीक्षा नियंत्रक (सीओइ) के निजी सचिव से 0631-2229512/2229518 पर संपर्क किया जा सकता है व convocation@cusb.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.

Also Read: बिहार में 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए 11000 से अधिक पदों निकली भर्ती, इस दिन से करें आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें