12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : गया में डेयरी के वरीय अधिकारी की कोरोना से मौत, राज्य में अब तक 157 लोगों की गयी जान

कोरोना संक्रमित एक चर्चित डेयरी के वरीय अधिकारी की मौत बुधवार की सुबह हो गयी़ मगध मेडिकल कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि डेयरी के अधिकारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 11 जुलाई को उन्हें सूचना दी गयी़ इसके बाद वह 11 जुलाई को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुए़. 15 जुलाई की सुबह इलाज के दौरान इनकी अस्पताल में ही मौत हो गयी़

गया : कोरोना संक्रमित एक चर्चित डेयरी के वरीय अधिकारी की मौत बुधवार की सुबह हो गयी़ मगध मेडिकल कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि डेयरी के अधिकारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 11 जुलाई को उन्हें सूचना दी गयी़ इसके बाद वह 11 जुलाई को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुए़ उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को अस्पताल में किसी को बिना बताये ही वह घर चले गये़ इसके बाद 13 जुलाई की सुबह 10 बजे हालत खराब होने के बाद वह दोबारा अस्पताल पहुंचे़ यहां उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया़ 15 जुलाई की सुबह इलाज के दौरान इनकी अस्पताल में ही मौत हो गयी़

नोडल अधिकारी ने बताया कि डेयरी अधिकारी ने अस्पताल में गया शहर के एपी कॉलोनी आशा सिंह मोड़ का पता लिखवाया था. जानकारी मिली है कि डेयरी के अधिकारी पूर्णिया जिले के रहनेवाले थे. उनके परिजन झारखंड के गोड्डा में रहते हैं. इनकी मौत की सूचना परिजन को दे दी गयी है़ परिजनों के गोड्डा से देर रात तक गया पहुंचने की संभावना बतायी गयी है़ फिलहाल शव की पैकिंग कर उसे एफएमटी के मर्चरी रूम में रखा गया है़ परिजनों के आने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा़

इधर, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को सबसे अधिक 242 नये मामले पटना जिले में पाये गये हैं, जबकि भागलपुर में 125 नये मामले मिले हैं. पश्चिम चंपारण में 93 नये मामले पाये गये और सीवान में 90 नये पॉजिटिव हुए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा अररिया में 17, अरवल में नौ, औरंगाबाद में 10, बांका में नौ, बेगूसराय में 75, भोजपुर में 14, बक्सर में 17, दरभंगा में नौ, पूर्वी चंपारण में 21, गया में 43, गोपालगंज में 23, जमुई में चार, जहानाबाद में पांच, कैमूर में 25, कटिहार में 32, खगड़िया में 80, किशनगंज में 12, लखीसराय में 10, मधेपुरा में तीन, मधुबनी में एक, मुंगेर में 32, मुजफ्फरपुर में 59, नालंदा में 37, नवादा में 52, पूर्णिया में 24, रोहतास में 37, सहरसा में 13, समस्तीपुर में 34, सारण में चार, शेखपुरा में 13, शिवहर में नौ, सीतामढ़ी में चार, सुपौल में आठ, वैशाली में 25 और पश्चिम चंपारण में 93 नये पॉजिटिव पाये गये हैं.

इधर, कोरोना वायरस का प्रकोप अब पटना के विभिन्न सरकारों विभागों और संस्थानों में पहुंच गया है. बुधवार को विभिन्न सरकारी संस्थाओं से बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा राजभवन से मिले हैं. यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों समेत कुल 40 कर्मियों में कोरोना मिला है. इसके साथ ही सीएम सिक्युरिटी में तैनात पांच जवानों में भी कोरोना मिलने की सूचना है. वहीं पशुपालन विभाग के दस कर्मियों में कोरोना मिला है. एक वेटनरी डाॅक्टर भी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. वेटनरी डाॅक्टर में कोरोना मिलने का पटना में यह पहला केस है.

पटना में बुधवार को कुल 194 नये कोरोना केस मिले हैं. इसके साथ ही पटना से अब तक कुल 2,475 कोरोना पाॅजिटिव सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक 1,170 एक्टिव केस हैं. 1,282 मरीज कोरोना से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. जबकि 23 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसके साथ ही पटना के बीएसएनएल एक्सचेंज कार्यालय, पर्यटन विभाग, पटना के एक प्रमुख एसबीआइ ब्रांच, पटना हाइकोर्ट, पीएमसीएच, एनएमसीएच, कांजीपुर रोड नंबर चार, राजेश्वर अस्पताल, पटना सिटी, बाढ़, बख्तियारपुर, बेलछी आदि जगहों से भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं पटना में तैनात एक वरीय पुलिस पदाधिकारी में भी कोरोना निकलने की सूचना है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें