गया अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में शनिवार की सुबह 21वीं पासिंग आउट परेड (दीक्षांत समारोह) के दौरान 64 कैडेट्स पासिंग आउट परेड, पिपिंग सेरेमनी व देश सेवा की शपथ लेने के बाद सैन्य अधिकारी बन देश सेवा को समर्पित किये गये. पास आउट हुए सैन्य अधिकारियों में टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीइएस) क्रमांक 39 के 62 व स्पेशल कमीशन अफसर (एससीओ) क्रमांक 48 के दो अधिकारी समेत 64 सैन्य अधिकारी शामिल हैं. इनमें आठ अधिकारी मित्र राष्ट्रों के शामिल हैं. इनमें पांच भूटान व तीन श्रीलंका के हैं. पास हुए सैन्य अधिकारियों में पांच बिहार के भी शामिल हैं. इनमें चार मोकामा, आरा, सीवान और वैशाली के रहनेवाले हैं.
ओटीए परेड ग्राउंड में शनिवार की सुबह पास आउट हो रहे कैडेट्स पहले परेड ग्राउंड पहुंचे. इसके बाद डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल एचएस सोनी ने परेड की सलामी ली. इसके बाद ओटीए कमांडेट लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास ने परेड की सलामी ली. फिर दोनों अधिकारियों ने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निरीक्षी अधिकारी आर्मी दक्षिणी कमान के कमांडिंग-इन-चीफ लफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन (परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, ऐड-डी-कैंप जनरल अफसर) की अगुवानी की.
गया. अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में शनिवार की सुबह 21वीं पासिंग आउट परेड (दीक्षांत समारोह) के दौरान 64 कैडेट्स देश सेवा के लिए समर्पित किये गये. पास आउट हुए सैन्य अधिकारियों ने देश की हर चुनौतियों से रक्षा करने की शपथ ली. पासिंग आउट टेक्निकल इंट्री स्कीम के सभी दौर में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले कैडेट आयुष बरगोटी को प्रतिष्ठित ‘शॉर्ड ऑफ ऑनर’ व कोर्स में मेरिट के क्रम में दूसरा स्थान पानेवाले आयुष बरगोटी को ही सिल्वर मेडल, जबकि सुशांत संजय पाटिल को गोल्ड मेडल व शुभम कुमार को ब्रांज मेडल भेंट कर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. प्रशिक्षण के दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली कंपनी को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर से सम्मानित किया जाता है. अब तक यह बैनर गुरेज कंपनी के पास थी, जिसने बैनर सौंप दिया. स्प्रिंग टर्म 2022 की विनर हुई कंपनी तिथवाल को इस बार चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर सौंपा गया.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE