14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में स्मार्ट दिखने लगेगा गया जंक्शन का डेल्हा साइड, रिजर्वेशन काउंटर बनाने का काम शुरू

आरएलडीए की टीम ने गया रेलवे स्टेशन पर विकास का काम तेजी से कराने के लिए संबंधित ठेकेदारों से विशेष बातचीत की थी. बताया जाता है कि वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने में सबसे पहले डेल्हा साइड प्रवेश-निकास द्वार बनकर तैयार होगा.

गया जंक्शन स्थित डेल्हा साइड में रिजर्वेशन काउंटर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. नये वर्ष में डेल्हा साइड में भी रेलयात्रियों को टिकटघर के साथ-साथ रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा मुहैया हो जायेगी. इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. बिल्डिंग बनाने के लिए टेंडर भी कर दिया गया है. गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के साथ-साथ सबसे पहले डेल्हा साइड में प्रवेश-निकास द्वार बनाने के साथ-साथ रिजर्वेशन काउंटर की बिल्डिंग तैयार की जायेगी.

जल्द से जल्द योजनाओं को पूरा किया जायेगा

आरएलडीए की टीम ने गया रेलवे स्टेशन पर विकास का काम तेजी से कराने के लिए संबंधित ठेकेदारों से विशेष बातचीत की थी. बताया जाता है कि वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने में सबसे पहले डेल्हा साइड प्रवेश-निकास द्वार बनकर तैयार होगा. वहीं, प्रवेश व निकास द्वार के लिए ढांचा बनकर तैयार हो गया है. जल्द से जल्द अतिरिक्त मजदूर लगाकर इस योजनाओं को पूरा किया जायेगा.

पटना आने-जाने वाले यात्रियों को होगी सुविधा 

डेल्हा साइड में रिजर्वेशन काउंटर व अतिरिक्त टिकट घर खुल जाने के बाद पटना जाने वाले रेल यात्रियों को गया रेलवे स्टेशन परिसर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और डेल्हा साइड में ही टिकट बुकिंग कर लेंगे. पहले डेल्हा के लोगों को रिजर्वेशन कराने के लिए एक नंबर प्लेटफॉर्म की ओर जाना पड़ता है. लेकिन, डेल्हा साइड स्थित रिजर्वेशन काउंटर खुल जाने के बाद लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

आने-जाने की अलग-अलग व्यवस्था होगी

जंक्शन स्थित डेल्हा साइड में रेल यात्रियों के लिए आने-जाने की अलग-अलग व्यवस्था होगी. इससे यात्रियों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट व प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट लगाये जायेंगे. खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे. बताया गया कि इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ यात्री विशेष रूप से लाभान्वित होंगे. गया स्टेशन पर व इसके आस-पास पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जायेगा. जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को होगा.

Also Read: गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का टेंडर हुआ जारी, जानें क्या क्या मिलेगी सुविधा
क्या कहते हैं सीपीआरओ

पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि धार्मिक व पर्यटन दोनों दृष्टिकोण से गया शहर की महत्ता को देखते हुए गया जंक्शन का पुनर्विकास की योजना को धरातल पर उतार कर जल्द से जल्द लाभ दिया जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. वहीं डेल्हा साइड में भी कामकाज किया जा रहा है. अंतिम रूपरेखा तैयार हो जाने के बाद इसका काम पूरा कर रेलयात्रियों की सुविधा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें