21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गया में नशे में धुत पति बना हैवान, पेट्रोल छिड़क पत्नी को जलाया, जानें पूरा मामला

नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. घटना में गंभीर रूप से जख्मी महिला को स्थानीय थाने की पुलिस के द्वारा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बिहार: गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के खनेटा गांव से एक दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है. कहते हैं नशा इंसान को हैवान बना देता है. इसका एक ताजा उदाहरण इस मामले में देखा जा सकता है. नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. घटना में गंभीर रूप से जख्मी महिला को स्थानीय थाने की पुलिस के द्वारा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उक्त महिला का इलाज किया जा रहा है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना के वक्त महिला के साथ ही सो रहे थे उसके तीन बच्चे 

बताया जा रहा है कि बेलागंज थाना क्षेत्र के खनेटा गांव निवासी संटू यादव ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी पर रात में सोने के समय पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. महिला के साथ उस समय उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी सो रहे थे. हालांकि बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बच्चे सुरक्षित हैं और इस घटना में बाल-बाल बच गए हैं. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची बेलागंज थाने की पुलिस ने पीड़ित महिला को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया रेफर कर दिया.

Also Read: BRABU: नैक मूल्यांकन की तैयारी जोड़ो पर, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव कल करेंगे तैयारी की समीक्षा
बगल के गांव में यज्ञ देखने जाने से नाराज था पति  

पीड़ित महिला ने बताया कि बगल के गांव चुका बिगहा में यज्ञ का आयोजन हुआ है. रविवार की देर शाम चुका बिगहा में चल रहे यज्ञ के समापन के उपरांत पूजा कर लौटी थी. बिना पूछे यज्ञ में जाना पति को गंवारा नहीं हुआ और पहले तो उसने गालियां देते हुए मारपीट की. इसके बाद रात में जब अपने बच्चों के साथ सो रही थी, उसी दौरान शराब के नशे में धुत होकर आया और मेरे ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपित पति फरार बताया जा रहा है. पुलिस अभी उसकी तलाश कर रही है. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला के फर्द बयान के बाद आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें